महासमुंद

कमलेश बने पटवारी संघ जिलाध्यक्ष…

महासमुंद। राजस्व पटवारी संघ जिला महासमुन्द का जिला बागबाहरा निर्वाचन कार्य आज सम्पन्न हुआ। मतदान केन्द्र जिला मुख्यालय महासमुन्द्र एवं पिथौरा रखा गया प्रांतीय पर्यवेक्षक रापपुर से कमलेश तिवारी के निर्देश पर मतदान कराया गया। जिस अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष पद के लिए मतदान संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद के लिए कमलेश डहरे को 147 एवं संतोष सोनी का मात्र 30 वोट मिले। सचिव पद के लिए दिनेश प्रधान 122 वोट पाकर विजयी घोषित किये गए तथा कोषाध्यक्ष पद पर रवीकुमार बेहरा (सराईपाली) निविरोध चुने गये। कमलेश डहरे को भारी मतो से विजयी होने पर सभी तहसील अध्यक्ष गण भंगी राम ध्रुव (कोमाखान) दमयंती पटेल (सराईपाली), विनय पटेल (पिथौरा) तिलक चौधरी (बसना) बागबाहरा नीरज वर्मा, चन्द्रभान (महासमुन्द्र) द्वारा बधाई देते हुए खुशी व्यक्ति की गई। निर्वाचन कार्य को सफल बनाने में सभी पटवारीयों का सहयोग रहा।

कार्यक्रम में विशेष रूप से बागबाहरा से लीलाधर डस्सेना, रामकु‌मार साहू, मिलेश सिन्हा, रवि चौहान, दीपक सिन्हा, रुपेश सिन्हा, सराईपाली से नारायण बारीक, हेमंत त्रिवेदी, सोमनाथ भोई, मंजेश भोई, बसना से सीताराम पटेल, गणेश डड़‌सेना, सुरेश सामल, महासमुंद से राकेश थवाईत, भैयाराम दीवान, तारेन पटेल, दिनेश प्रधान, कोमाखान ने हरीश चन्द्राकर, कृष्णा साहू, रामनारायण चन्द्राकर, इरफान विशेष रूप से उपस्थित रहे।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button