
नुआपड़ा निवासी के रूप में हुई पहचान
महासमुंद – बीते 9 मई को महासमुंद जिले के टोंगोपानी गांव स्थित एक खेत में मिले अज्ञात शव की पहचान पुलिस ने कर ली है। मृतक की पहचान ओडिशा राज्य के नुआपाड़ा जिले के रहने वाले युवक मानस रंजन त्रिपाठी के रूप में हुई है। मामले की जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है और पुलिस गंभीरता से विवेचना कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कसेकेरा के कोटवार, जीतराम सोनवानी ने कोमाखान थाने में आकर सूचना दी थी कि ग्राम टोंगोपानी के अमरैय्या खार क्षेत्र में एक खेत की मेड़ के पास करीब 35 वर्षीय अज्ञात पुरुष का शव पड़ा है। शव के दोनों हाथ पीछे बंधे हुए थे और मुंह पर टेप चिपकी हुई थी, जिससे घटना को प्रथम दृष्टया आपराधिक मानते हुए पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की।
घटनास्थल पर जांच के लिए वैज्ञानिक दल एवं फॉरेंसिक मोबाइल यूनिट को बुलाया गया। शव की पहचान के प्रयास में स्थानीय थानों के साथ-साथ ओडिशा के सीमावर्ती क्षेत्रों के थानों को भी मृतक की तस्वीरें भेजी गईं।
जांच में सामने आया कि मृतक मानस त्रिपाठी फार्मेसी की पढ़ाई कर चुका था और ज़रूरतमंद ग्रामीणों को घर जाकर प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराता था। हाल ही में 23 अप्रैल को उसका विवाह पिथौरा में हुआ था। 8 मई की शाम वह अपने टीवीएस मोटरसाइकिल (रजि. नं. OD 26 A 2064) से दवाइयां लेकर गांव मौहाभांठा और साल्हेभांठा की ओर इलाज के लिए निकला था। उसी शाम करीब 7:30 बजे तक परिजनों से उसका संपर्क बना रहा, लेकिन इसके बाद मोबाइल बंद हो गया।

जब 9 मई तक भी उसका कोई पता नहीं चला, तो परिजनों ने नुआपाड़ा थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। बाद में शव की पहचान होते ही पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कर परिजनों को शव सौंप दिया।
मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) और 238(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और आगे की जांच जारी है।