महासमुंद

“एक युद्ध नशे के विरुद्ध” – महासमुंद पुलिस का सतत जनजागरूकता अभियान…..

महासमुंद | महासमुंद पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत जिलेभर में निरंतर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव के प्रति नागरिकों को जागरूक करना और युवाओं को नशे के चंगुल से बचाना है।

प्रमुख गतिविधियाँ एवं स्थान:
दिनांक 16 अप्रैल से 23 अप्रैल 2025 तक निम्न स्थानों पर व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया:

  • थाना सिंघोड़ा: ग्राम छूईपाली
  • टुहलु चौकी: ग्राम खट्टी, ग्राम द्वारतला कला
  • सिरपुर चौकी: ग्राम सेनकपाट
  • थाना बलौदा: ग्राम जलग्रह मेला
  • भंवरपुर चौकी: साप्ताहिक बाजार
  • थाना सरायपाली: ग्राम पातेरपाली, सरायपाली बाजार
  • थाना पटेवा: ग्राम पचरी
  • थाना सांकरा: ग्राम भटकुंडा (बन दुर्गा मंदिर), ग्राम बिजेमाल
  • थाना कोमाखान: बाजार क्षेत्र
  • बुंदेली चौकी: ग्राम नदी चरोदा
  • थाना खल्लारी: ग्राम बी के बाहरा (साप्ताहिक बाजार)
  • के.जी.एन.एम. नर्सिंग कॉलेज, महासमुंद

अभियान की मुख्य विशेषताएँ:

  • मानस टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1933 और राष्ट्रीय नशा मुक्ति हेल्पलाइन नंबर 14446 के प्रचार-प्रसार के माध्यम से सहायता उपलब्ध कराने की पहल।
  • युवाओं और बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए प्रेरक संदेश और व्याख्यान।
  • जनसमूह को साइबर अपराध, महिला सुरक्षा से संबंधित अपराधों एवं यातायात नियमों की जानकारी भी प्रदान की गई।

महासमुंद पुलिस का यह प्रयास समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें आम जनता की भागीदारी और सहयोग अनिवार्य है।

“आपका सहयोग, हमारी शक्ति – नशा मुक्त महासमुंद की ओर एक कदम और”

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button