BAGBAHARA
Trending

संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव द्वारा डिजिटल एक्सरे मशीन का शुभारंभ

बागबाहरा । आज दिनांक 27.09.23 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा के डिजिटल एक्सरे का शुभारंभ संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव द्वारा जीवन दीप समिति की सदस्यो व गणमान्य नागरिको तथा खण्ड चिकि अधिकारी डॉ बी.एस. बढ़ई व अधिकारियो एवं कर्मचारियो की उपस्थिति मे किया गया।


ज्ञात हो कि सामु स्वा.केन्द्र बागबाहरा मे 300 एमए का एक्सरे मशीन उपलब्ध है एक्सरे मशीन को डिजिटल किये जाने हेतू पूर्व मे जीवन दीप समिति मे प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित किया गया था। जिसे शासन द्वारा स्वीकृत कर एक्सरे मशीन का डिटिलाईजेशन करवाया गया। डिटिलाईजेशन होने से उच्च गुणवत्ता युक्त एक्सरे होगा। एवं समय की बचत होगी तथा चिकित्सको को ईलाज मे सुविधा होगा। माननीय महोदय एवं समिति के सदस्यो द्वारा स्वच्छता पखवाडा के क्रियाकलाप मे सहभागिता दी गई । मरीज व उनके परिजनो को अस्पताल को स्वच्छ रखने मे सहयोग करने हेतु समझाईश ही गई तथा स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया गया एवं स्वच्छ रखने हेतु शपथ पत्र भरवाया गया। माननीय संसदीय सचिव द्वारा अधिकारियो एवं कर्मचारियो को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया गया कि सर्वप्रथम मरीज अस्पताल मे प्रवेश करता है तो स्वच्छता को देखता है तथा स्वच्छ होने पर अस्पताल के प्रति विश्वास बढ़ता है ।
माननीय महोदय एवं समिति के सदस्यो द्वारा सामु स्वा केन्द्र बागबाहरा का भ्रमण किया गया। सर्वप्रथम वार्डो का भ्रमण कर ईलाज उपचार की जानकारी ली गई । ओपीडी का निरीक्षण किया गया । लैब मे जांच के संबंध मे खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ बी.एस. बढई द्वारा बताया गया कि सीबीसी मशीन से 17 प्रकार के टेस्ट एव एनालाइजर से 34 प्रकार के टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है जिसमे मरीज को प्रिटेट रिपोर्ट प्रदान किया जाता है तथा बहुत जल्द ही लैब
टेकिक साफ्टवेयर क्रय किया जायेगा जिससे मरीजो को उनके मोबाईल मे लैब का समस्त जांच रिपोर्ट प्राप्त होगा।
तत्पश्चात माननीय
द्वारिकाधीश यादव संसदीय सचिव छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा / आदिमजाति तथा अनुसूचित जाति विकास पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, सहकारिता की अध्यक्षता मे जीवन दीप समिति के बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक मे खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा ओपीडी व आईपीडी सिजेरियन प्रसव नसबंदी आदि की संख्यात्मक जानकारी दी गई आगि बताया गया कि संस्था को राज्य स्तर से कायाकल्प योजना अंतर्गत प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है। एवं मानकयुक्त सेवा हेतू राष्ट्र स्तर पर राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणन प्राप्त हुआ है । विकासखण्ड बागबाहरा मे सामु स्वा केन्द्र बागबाहरा, प्राथमिक स्वा केन्द्र कोमाखान एवं उप स्वा केन्द्र कौसरा को राष्ट्रीय गुणवत्ता आवश्वासन मानक प्रमाणन प्राप्त हो चुका है। माननीय महोदय एवं सदस्यो द्वारा भविष्य मे भी इस तरह की गुणवत्ता बनाये रखने एवं इस तरह के कार्यक्रम मे भाग लेने हेतु अधिकारियो एवं कर्मचारियो को प्रोत्साहित किया गया। तथा कर्मचारियो की संख्या बढाये जाने हेतू निर्देशित किया गया एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों की चर्चा की गई।
बैठक मे श्रीमति हीरा सेतराम बघेल अध्यक्ष नगर पालिका बागबाहरा, राजेश सोनी, एवं स्वास्थ विभाग सहित अन्य विभागो के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित थे।

YOUTUBE
Back to top button