BAGBAHARA

कांग्रेस से आदिवासी उम्मीदवार के रूप में दावेदारी कर रहे आशीष दीवान

बागबाहरा :- विधानसभा चुनाव के नचदीक आते ही राष्ट्रीय एवम क्षेत्रीय पार्टियों में दावेदारों की लंबी फेहरिस्त लग जाती है वही सामाजिक एवम जातिगत समीकरण के अनुसार भी उम्मीदवारी प्रबल करने उम्मीदवार शक्ति प्रदर्शन कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते है । इसी तर्ज पर खल्लारी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 41 से आशीष दीवान ने भी कांग्रेस से अपनी उम्मीदवारी दर्ज करने के लिए ब्लॉक अध्यक्ष को अपना आवेदन दिया है ।

बतादे की खल्लारी विधानसभा में भाजपा पार्टी ने 17 अगस्त को ही अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है । आदिवासी समाज से प्रत्याशी घोषित नहीं करने पर सर्व आदिवासी समाज के द्वारा आक्रोश रैली निकाला गया था । वही सर्व आदिवासी समाज ने कांग्रेस से आदिवासी समाज के व्यक्ति को प्रत्याशी बनाने की मांग तेज कर दी है ज्ञात हो की विधानसभा में 38 फीसदी आदिवासी समाज के वोटर है । मोगरापाली रेवा निवासी आशीष दीवान ने भी अपनी उम्मीदवारी दर्ज कराई है । सामान्य परिवार में जन्मे आशीष दीवान ने बी.ई. एवम स्नातक की पढ़ाई की है आशीष अभी केंद्रीय पदाधिकारी सह सचिव कवर पैकरा समाज खल्लारी महासभा एवम सचिव सुवरमाल परिक्षेत्र के पद पर कार्य निर्वहन कर रहे है आदिवासी समाज में इनकी काफी सक्रियता है ।
इनकी पारिवारिक पृष्टभूमि की बात करे तो पूर्व विधायक , पूर्व जिला पंचायत सभापति , जनपद सभापति सहित जनपद अध्यक्ष के पदों पर रहे रिश्तेदार आसीन रहे है ।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button