BAGBAHARA

संसदीय सचिव के निर्देश के बाद राजस्व विभाग ने शासन को भेजा प्रस्ताव…
फसल क्षतिपूर्ति की मुआवजा राशि का मामला…

बागबाहरा। विगत माह में हुई अनावश्यक वर्षा एवं ओलावृष्टि के चलते किसानों को उनके रबी की फसल को भारी नुकसान हुआ है जिसकी सूचना जब उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव को दी तो उन्होंने तत्काल इस मामले में प्राथमिकता के आधार पर संज्ञान लेते हुए महासमुंद कलेक्टर के नाम ओलावृष्टि की राशि क्षतिपूर्ति प्रदाय करने के लिए पत्र लिखा था। जिसमें क्षति का आकलन करते हुए कलेक्टर को क्षति की राशि हेतु 7 करोड़ 97 लाख रुपए की राशि हेतु मांग पत्र विगत माह 15 मई को प्रेषित किया था।
इसी मामले में पुनः पत्र जारी करते हुए संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव ने महासमुंद कलेक्टर को पुनः स्मरण कराते हुए शीघ्र क्षतिपूर्ति की उक्त राशि प्रदाय करने के लिए पत्र लिखा है।
संसदीय सचिव श्री यादव ने अपने लिखे पत्र में शीघ्र ही किसानों के हित में 7 करोड़ 97 लाख रुपए की राशि आवंटित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए भी महासमुंद कलेक्टर को निर्देशित किए हैं।
जिस पर महासमुन्द कलेक्टर ने उक्त राशि के लिए शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया है।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button