BAGBAHARA

नदी में कच्ची सड़क बनाकर चल रही थी अवैध वसूली। दर्ज हुई एफ आई आर…..

कोमाखान। महासमुंद जिले के कोमाखान थाना क्षेत्र में जोंक नदी में कच्ची सड़क बनाकर राहगीरों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच व पंचों की शिकायत पर युवक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार

ग्राम छोटे खेमड़ा के ओम प्रकाश ठाकुर नामक युवक ने जोक नदी पर कच्ची रास्ता बनाकर आने जाने वाले राहगीरों से अवैध रूप से पैसों की वसूली कर रहा था। ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर गये ग्राम पंचायत खेमड़ा के सरपंच एवन सिंह साहू एवं पंच पुरुषोत्तम सागर के साथ आरोपी युवक ओम प्रकाश ठाकुर ने गाली गलौज, धक्का-मुक्की एवं जान से मारने की धमकी दी है। ये घटना उस दौरान हुई जब सरपंच एवं पंच ने आरोपी युवक को समझाइश देते हुए राहगीरों से पैसे वसूलने हेतु आपत्ति जताई, तभी उनके बातों से बौखलाकर आरोपी युवक ओमप्रकाश ने सरपंच एवं पंच के साथ गाली गलौज, धक्का-मुक्की एवं मारपीट के साथ जान से मारने की धमकी दी है। विदित हो कि यह रास्ता  ग्राम खेमड़ा क्षेत्र से उड़ीसा जाने हेतु प्रमुख मार्ग माना जाता है।

    आरोपी युवक ने लोगों की आवाजाही को देखते हुए जोक नदी पर कच्ची रास्ता बनाकर उस रास्ते से आने जाने वाले सभी राहगीरों से अवैध रूप से पैसे की वसूली कर रहा था। जिससे उसकी अच्छी खासी कमाई हो रही थी। 1 दिन में औसतन सैकड़ों लोग इस रास्ते का इस्तेमाल कर आरोपी युवक को पैसे दे रहे थे। जिसके कारण आरोपी युवक ओम प्रकाश ठाकुर की दिन दुगनी रात चौगुनी कमाई हो रही थी। 

      फिलहाल सरपंच की शिकायत पर कोमाखान पुलिस ने आरोपी युवक ओम प्रकाश ठाकुर एवं उसके अन्य साथियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294,  323, 506 एवं 34 के तहत अपराध कायम किया है।

YOUTUBE
Back to top button