महासमुंद

निरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर थाना प्रभारी हर्ष धुरंधर को बधाई देने पहुंचे ग्रामीण…..

कोमाखान। जिले के अंतिम छोर उड़ीसा सीमा में स्थित पुलिस थाना कोमाखान के थाना प्रभारी हर्ष धुरंधर के उप निरीक्षक पद से निरीक्षक पद पर पदोन्नत होने पर तथा कैलेंडर वर्ष 2023 के प्रथम दिवस पर कोमाखान नगरवासियों ने थाना पहुंचकर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस दौरान ग्रामीणों ने जहां विभिन्न विशेष विषयों पर थाना प्रभारी के साथ चर्चा की वहीं सार्वजनिक नागरिक अभिनंदन भी किया तथा पदोन्नत होने पर बधाई दी।

इस अवसर पर कोमाखान नगर के नितिन जैन,आशीष वाकडे,कैलाश जैन,खेमदास मानिकपुरी,गोलू जैन,धर्मेंद्र ठाकुर,राहुल श्रीवास,रवि वाकड़े,देवग्य चंद्राकर,प.अनिल शास्त्री,समीर खान,भूपेंद्र साहू,प्रकाश धीवर,नितीश राणा,भूषण सिन्हा आदि के साथ-साथ पुलिस थाना परिवार कोमाखान के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button