
शैलेष शुक्ला बने छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ में स्टेट लेवल अंपायर
वर्तमान में स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल बागबाहरा में व्यायाम शिक्षक के रूप में सेवा दे रहे ग्राम बस्ती बागबाहरा निवासी शैलेष शुक्ला पिता श्री कामतानाथ शुक्ला अब छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ(CSCS) में स्टेट लेवल के अंपायर बन गए हैं ..
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्रिकेट संघ द्वारा 10 सितम्बर 2022 को इसके लिए परीक्षा आयोजित की गई थी , जिसमे पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश से 69 प्रतिभागियों ने परीक्षा दी थी ..जिसमे से स्टेट लेवल और डिस्ट्रिक्ट लेवल के अंपायर का सलेक्शन होना था ..
बता दें कि शैलेष शुक्ला अब महासमुंद जिले से प्रथम व एक मात्र स्टेट लेवल के अंपायर बनने वाले शिक्षक हैं …
उनसे बातचीत पर उन्होंने बताया कि शुरू से उनका झुकाव पढ़ाई के साथ साथ खेल की ओर भी रहा है और महाविद्यालय में अध्धयन के समय क्रिकेट में स्टेट लेवल के खिलाड़ी के रूप में भी भाग ले चुके हैं ….
शुक्ला ने अपनी उपलब्धी पर
छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शशांक मोगरे सचिव विनोद शर्मा व सलीम कुरैशी , तुषार चौहान , राजेश शर्मा, आनंद कामदार राजकुमार राठौर व शबाब कुरैशी जी (NIS Coach)एवं संघ के सभी सदस्य को धन्यवाद ज्ञापित किया है …



पूरे जिले में पहले स्टेट लेवल अंपायर बनने पर लगातार शैलेष व उनके परिवार को गुरुजनों , इष्टमित्रों , व क्षेत्र वासियों की तरफ से शुभकामनायें मिल रही है ..