महासमुंद
गरियाबंद मे यूथ कांग्रेस को मिल रहा युवाओं लड़कियों व महिलाओं का सपोर्ट :गौरव मिश्रा
छुरा….गरियाबंद युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव मिश्रा के नेतृत्व मे युवा कांग्रेस को जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है, आस पास के युवा साथी युवा कांग्रेस का सदस्य बन रहे हैं जिसमे महिलाए एवं युवा लड़कियां भी मुख्य रूप से शामिल है जिसमे रिया साहू, प्राची साहू, धारणी साहू आदि लोग शामिल है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गौरव मिश्रा ने कहा की अपनी स्वेक्षानुसार लड़कियां महिलाए यूथ कांग्रेस मे शामिल हो रहे हैं जो हमारे लिए गौरव की बात है और हम सब मिलकर युवाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास निरंतर करते रहेंगे। जिससे हमारे युवाओं को शासन की महत्वपूर्ण योजनाए से जोडा जा सके इनके माध्यम से जन जन तक शासन की योजनाओं को पहुचाएंगे।