महासमुंद

इंदौर वंडर्स ने जीता मेघखेल प्रो कबड्डी प्रतियोगिता…..

बागबाहरा – मेघखेल प्रो कबड्डी प्रतियोगिता कस्तूरबोर्ड बागबाहरा का समापन 4 दिसंबर को किया 4 दिवसीय चलने वाले इस कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 57 टीमो ने जिसमे पुरुष वर्ग में 30 एवं महिला वर्ग में 27 टीमो ने प्रतियोगिता में भाग लिया था बतादे की इस प्रतियोगिता में लगभग 13 राज्यो की टीमो ने हिस्सा लिया था ।

नगर में हुए इस आयोजन को देखने के लिए आस पास गांवों के खेल प्रेमीयो की खचाखच भीड़ से इस कबड्डी प्रतियोगिता में काफी रोमांच बढ़ा रहा था । बतादे की चार दिवसीय इस कबड्डी प्रतियोगिता में महिला वर्ग के इंदौर वंडर्स ने प्रथम स्थान हासिल कर 51 हजार की राशि एवं शील्ड पर कब्जा किया वही इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर कोरबा की टीम , तीसरे स्थान पर बालोद एवं चौथे स्थान पर सीएसए पानीपत A की टीम विजयी रही वही पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर जय बूढ़ादेव गोंडवाना बिलासपुर की टीम रही दूसरे स्थान पर गुलशन क्लब गोंगल , तीसरे स्थान पर यादव एकेडमी गोंदिया एवं चौथे स्थान पर कोरबा की टीम रही है ।
मेघखेल कबड्डी प्रतियोगिता के अध्यक्ष भोजनाथ देवांगन ने बताया कि खेल भाव से खेले जाने वाले इस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन विगत 33 वर्षों से किया जा रहा है पिछले 5 वर्षो से इस प्रतियोगिता का आयोजन बागबाहरा नगर में किया जा रहा इस बार कबड्डी के आयोजन को और भव्य बनाने के लिए आयोजक टीम द्वारा अलग अलग विधाओं में नगर के लोगो का सम्मान किया गया जिसमें स्वास्थ्य के क्षेत्र में डॉ रेवेंद्र साहू , डॉ सिमा बीनकर , शिक्षा के क्षेत्र में तुलसी राम डड़सेना एवं सीपी तिवारी , साहित्य के क्षेत्र में अजय अटापट्टू (राष्ट्रीय हास्य कलाकार) , कला के क्षेत्र में गौरी मालवे , खेल के क्षेत्र में ईश्वरी यादव (पैरा ओलम्पिक) जया साहू (तीरंदाजी) एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रिंट मीडिया से दानवीर शर्मा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से कृष्णानंद दुबे को सम्मानित किया गया । भोजनाथ देवांगन ने बताया कि खल्लारी विधानसभा में प्रतिभा के धनी लोग रहते है चाहे वो राष्ट्रीय स्तर की राजनीति , शिक्षा , खेल , पर्यावरण , स्वच्छता या कला एवं साहित्य जैसे विधाओं में पारंगत लोगो की जन्मभूमि है ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि विगत कई वर्षों से मेघ खेल कबड्डी प्रतियोगिता कस्तूरबोर्ड द्वारा कराया जा रहा है लगातार बेहतर आयोजन के लिए आयोजन समिति के सदस्य भी कड़ी मेहनत करते तब जाकर दूर दूर से टीम आकर यहा अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते है । कबड्डी में जितने वाले महिला एवं पुरुष टीमो को बधाई दिए वही हारने वाली टीम को कहा कि निराश न होवे अगली बार बेहतर प्रयास कर इनामो पर कब्जा जमाए । इस कबड्डी प्रतियोगिता को सफल बनाने केे लिये देवेश साहू ,योगेश चिंदा ,डेमन पनुरिया,हरिश चंद्राकर,चिंतन पनुरिया,आशीष गणत्रा,लोकेश पनुरिया जुगरु देवांगन जागेश्वर साहू ,सुनील श्रीवास्तव , हितेश खरे , महेश हरपाल , लोकु चन्द्राकर , प्रकाश पाणिग्रही लितेश परमार,सुरेश महंती, नीरू मानिकपुरी , यशवंत वैष्णव , महेंद्र गुप्ता ,आशीष देवांगन, नीरज वर्मा , जित्तू श्रीवास्तव, विनय वाजपेयी ,पंचू यादव , विद्या भूषण सेन ,लाहा देवांगन , तुलसी यादव ,शिवा साहू , डाली ध्रुव , पिंकी चन्द्राकर समस्त ग्राम वासी कस्तूर बोर्ड आर्ट ऑफ लिविंग परिवार बागबाहरा थानापरा वार्ड 3,4,5 निवासी रवि सेन (मीडिया प्रभारी) रहे ।

YOUTUBE
Back to top button