gariyaband news

देवरी में किसानों व ग्रामीणों की समस्या को विधायक अमितेश शुक्ल ने किया निदान

कोपरा-ग्राम पंचायत देवरी के धान उपार्जन केंद्र में बोर खनन के लिए भूमिपूजन हुआ।जल समस्या को देखते हुए।किसानों व ग्रामीणों, जनपद सदस्य के द्वारा बोर खनन हेतु मॉग किया जा रहा था।इस समस्या को देखते हुए।जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू ने विधायक अमितेश शुक्ल से संपर्क कर उन्हें जानता की समसाया से रु ब रु करवाया वही विधायक श्री शुक्ल ने तुरंत अधिकारियो को आदेश किया जनपद उपाध्यक्ष योगेंस साहू ने बतलाया विधायक अमितेश शुक्ल के सहमति से पीएचई विभाग राजिम द्वारा बोर खनन धान खरीदी केन्द्र में किया गया।बोर होने से पर्याप्त मात्रा में पानी मिलने से किसानों की पानी की समस्या दूर होंगी।इस कार्यक्रम में विशेष रूप से ये रहे उपस्थित सभी सदस्यों ने विधायक अमितेश शुक्ल को आभार व्यक्त किया जिसमें योगेश कुमार साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत फिंगेश्वर, विद्या तुलस साहू जनपद सदस्य फिंगेश्वर भागवत राम साहू सरपंच ग्राम पंचायत देवरी श्री दुर्गा प्रसाद साहू प्राधिकृत अध्यक्ष किसान सभा देवरी तेज कुमार साहू गौठान समिति के सदस्य मदन साहू पूर्व संचालक श्री गिरिधर प्रसाद वर्मा समिति प्रबंधक एवं समस्त कर्मचारी रूप सिंह साहू हिमाल प्रमुख एवं समस्त हिमाल किसान में भुवन साहू चंद्रिका साहू यशवंत साहू रोशन तारा विक्रम साहू अर्जुन साहू हीरालाल साहू आदि उपस्थित थे।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button