जनपद उपाध्यक्ष ने किया बिहाझर में जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल कूद का शुभारंभ
बागबाहरा ।बिहाझर में जोन स्तरीय छत्तीसगढ़ीया ओलम्पिक खेल कूद का उद्घाटन किया भेखलाल साहू जनपद उपाध्यक्ष ने। मुख्यातिथि भेखलाल साहू ने माँ भारती की तैल चित्र पूजन अर्चन कर फीता काटकर खेल को प्रारंभ कराया।
बागबाहरा ब्लॉक में छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक का खेल जोन स्तर पर चल रहा है इसी तारतम्य में बिहाझर में भी आठ पंचायत का खेल कूद हो रहा है । इस छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक में ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े पारम्परिक खेल कूद को शामिल किया गया है साथ ही तीन वर्ग 0 से 18 साल तक ,, 18 से 40 साल तक और साल से आगे के आयु वाले ब्यक्ति भाग ले सकते हैं । अपने उद्बोधन में साहू ने कहा कि इस छत्तीसगढ़ीया खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी , पुराने खेलो को जानेंगे । खेल से ब्यक्ति की शारिरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है लोग स्वस्थ ,निरोगी बनते हैं। इस कार्यक्रम में बिहाझर के सरपंच डुमन यादव ,बागबाहरा कला की सरपंच प्रीति सोनवानी ,संकुल प्रभारी भोपाल बंजारा , संकुल समन्वयक भीमसेन चंद्राकर ,जोन प्रभारी लखन साहू , शांति खैरवार , सभी आठों पंचायत के सचिव गण ,सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।