SARAYPALI

2.2 लीटर अवैध कफ सिरप के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

सरायपाली । सरायपाली पुलिस की के द्वारा क्षेत्र में चलने वाली अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में आज 2.2 लीटर अवैध कप सिरप के साथ एक तस्कर को सरायपाली पुलिस ने धर दबोचा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि हाट बाज़ार ताज नगर सरायपाली में एक व्यक्ति एक प्लास्टिक के झोला में अवैध रूप से मादक पदार्थ प्रतिबंधित कफ सिरफ रखा है की सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर मुखबीर के बताए निशानदेही जगह पर पहुंचकर रेड कार्यवाही किए जहां एक व्यक्ति उपस्थित मिला जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम मकसूद्दीन खान पिता तफरुद्दीन खान उम्र 45 वर्ष साकिंन वार्ड नंबर 7 ताज नगर सरायपाली सरायपाली जिला महासमुंद का होना बताया।

जिसके कब्जे से EsKUf COUGH SYRUP 22 नग प्रत्येक शीशी में 100 एमएल कफ सिरप भरा हुआ जुमला 22 नग कीमती =3850 को जप्त किया गया जिसका पहले भी थाना सरायपाली में नारकोटिक एक्ट का प्रकरण दर्ज है आरोपियों का कृत्य नारकोटिक्स एक्ट अपराध धारा सदर का पाए जाने से थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 264/2022 धारा 21 नारकोटिक एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया संपूर्ण कार्यवाही मे एसआई विनोद नेताम प्रधान आरक्षक अशोक बाघ आरक्षक योगेन्द्र बंजारे कमल जांगड़े, मानवेन्द्र ढीढ़ी तुंगध्वज सिंह व समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button