
कोलता समाज ने रामचंडी दिवस महोत्सव में मुख्यमंत्री को कियाआमंत्रित….
सरायपाली. आगामी 5 अक्टूबर को गढ़फुलझर में आयोजित होने वाले रामचंडी दिवस के लिए कोलता समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित अन्य प्रमुख हस्तियों से मुलाकात की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, महासमुंद जिला प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल, पर्यटन व धार्मिक न्यास मंत्री राजेश अग्रवाल, महासमुंद लोकसभा सांसद रुपकुमारी चौधरी, बसना विधायक सम्पत आग्रवाल, महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, खल्लारी विधायक द्वारकाधीश यादव और सरायपाली विधायक चातुरी नंद को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।


गढ़फुलझर में कोलता समाज की आराध्य देवी मां रामचंडी विराजित हैं, जहां आश्विन मास के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी को रामचंडी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। यह आयोजन कोलता समाज के लिए एक बृहद सामाजिक व धार्मिक समारोह हैं। शारदीय नवरात्रि के बाद मां रामचंडी की विशेष पूजा-अर्चना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं। इसमें छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कोलता समाज के लोग शामिल होते हैं। इस दिन दूर-दूर से लोग मां के दरवार में मनोकामना लेकर माथा टेकने आते हैं। महाभंडारा का आयोजन भी होता है, जो इस अवसर की विशेषता है। फुलहार अंचल छत्तीसगढ़ी और ओड़िया संस्कृति का संगम स्थल है, जहां छत्तीसगढ़ की धरती पर ओड़िया संस्कृति की झलक देखने को मिलता है
