SARAYPALI

अमित कुमार उइके को मिला विकासखंड स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान

सरायपाली । शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले सहायक शिक्षक अमित कुमार उइके जो कि शासकीय प्राथमिक शाला खट्टाडीह संकुल टेमरी (अ) में पदस्थ है। जिन्हें विकासखंड स्तर पर आयोजित रजत जयंती महोत्सव 2025 के समारोह में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें शिक्षा की गुणवत्ता सुधार, नवीन शैक्षणिक गतिविधियों, पुस्तक लेखन, डिजिटल संसाधन निर्माण एवं बच्चों की प्रतिभा निखारने के सतत प्रयासों के लिए प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने अमित कुमार उइके को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। अमित कुमार उइके ने विद्यालय में सीखने के वातावरण को जीवंत बनाने के लिए कई नवाचार किए हैं। उन्होंने प्राथमिक शिक्षा को रोचक और बच्चों के अनुकूल बनाने हेतु पुस्तक लेखन में भी सक्रिय भूमिका निभाई है। उनकी लिखी शैक्षणिक एवं रचनात्मक पुस्तकें बच्चों की जिज्ञासा को जगाने और सीखने की प्रक्रिया को सरल बनाने में मददगार सिद्ध हो रही हैं।

इसके साथ ही अमित कुमार उइके ने आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए बच्चों के लिए वैज्ञानिक कहानियों और शैक्षिक पॉडकास्ट की श्रृंखला भी तैयार की है, जिससे ग्रामीण अंचल के बच्चे भी डिजिटल माध्यम से ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं। विद्यालय में उन्होंने शिक्षण–अधिगम की गुणवत्ता बढ़ाने, बच्चों में भाषा एवं गणितीय दक्षताओं को विकसित करने, FLN (Foundational Literacy and Numeracy) के लक्ष्य को हासिल करने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं।

सम्मान प्राप्त करने पर अमित कुमार उइके ने कहा कि – “यह सम्मान मेरे लिए प्रेरणा है। मेरा उद्देश्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। आने वाले समय में मैं और भी रचनात्मक गतिविधियाँ व डिजिटल संसाधन तैयार कर बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को आनंदमय बनाऊँगा।”

इनकी उपलब्धि पर प्रधान पाठिका श्रीमती श्रद्धा महानंद(शासकीय प्राथमिक शाला खट्टाडीह),टेमरी के प्राचार्य श्री मदनलाल पटेल और संकुल समन्वयक श्री राधेश्याम निराला के साथ संकुल टेमरी (अ) के शिक्षक – शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त किया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक, अभिभावक,जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

YOUTUBE
Back to top button