BAGBAHARA

भेख लाल साहू जनपद उपाध्यक्ष ने किया सी सी रोड का भूमिपूजन ।

खल्लारी विधानसभा के ग्राम लंमकेनी में भेख लाल साहू जनपद उपाध्यक्ष ने किया सी सी रोड का भूमिपूजन । बागबाहरा जनपद पंचायत से खनिज मद की राशि पांच लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। ग्रामीणों के विशेष मांग पर गाँव के कुछ गलियों में बरसात के समय में कीचड़ रहता है जिससे आम जनता को आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ता था जिसे दूर करने के लिए यह कार्य स्वीकृत किया गया है । सी सी रोड निर्माण हो जाने पर ग्रामीणों की बहुत पुरानी समस्या का निराकरण होगा। विकास कार्य की बात सुनकर ग्रामीणों में हर्ष ब्याप्त है । जनपद बागबाहरा के प्रति ग्रामीणों ने ह्दय से धन्यवाद ज्ञापित किये हैं। भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद सदस्य हेमसिंह नायक ,सरपंच मनोहर सोनवानी , पंचगण उर्मिला ,ममता दीवान, ग्रामीण शंकर पटेल ,चमन पटेल ,जितेंद्र बरिहा ,इतवारू पहाड़िया ,मनी पटेल, लखन दीवान ,सचिव भूपेंद्र साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button