BAGBAHARA

पर्यावरण दिवस पर जन्मी बेबी रचना के प्रथम जन्मोत्सव पर आजादी का अमृत महोत्सव पौधारोपण

बागबाहरा – ग्रीन केयर सोसाइटी इंडिया द्वारा नई अवधारण एवम नवाचार के साथ जन्म, विवाह ,स्मृति या अन्य पर्व हर समसामयिक अवसरों पर जन जागरूकता के साथ जमीनी स्तर पर सतत कार्य किए जा रहे हैं । ऐसा ही एक नवाचारी पर्यावरण संरक्षण का कार्य पूर्णतः नई अवधारणा के साथ ग्राम टेडीनारा में किया गया। ग्राम टेडी नारा निवासी छत्तीसगढ़ी कवि गोवर्धन लाल बघेल की नातिन ,श्रीमती प्रीति धनंजय बघेल की सुपुत्री रचना का जन्म कोरोना काल में 5जून विश्व पर्यावरण के दिन हुआ । कोराना काल के कारण बेबी रचना का जन्मोत्सव नही मनाया गया था ,जिसे आज 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर उसका प्रथम जन्मोत्सव मनाया गया । ग्रीन केयर अध्यक्ष डॉक्टर पाणिग्राही ने बताया कि इस अवसर ग्रीन केयर सोसायटी द्वारा टेडी नारा में आजादी का अमृत महोत्सव पौधरोपण जिसमे 75 पौधे लगाए जा रहे हैं जिसमें 11पौधे आज लगाए गए । बेबी रचना के हाथो अपने जन्म दिवस का पहला पौधा रोपित करवाकर बाकी पौधे सरपंच , परिवार जन एवम ग्राम वासियों ने रोपित किया । डॉ पाणिग्राही ने बताया की बेबी रचना के जन्म दिन पर हर वर्ष 11 बेस कीमती उन्नत प्रजाति के सागौन एवम इमारती लकड़ी वाले पौधे 21वर्ष रोपित कर उसे वृक्ष कृषक बनाया जाएगा ।इस तरह शिक्षा अन्य खर्च विवाह के अवसरों पर इन्ही संसाधनों से राशि प्राप्त होगी । ग्रीन केयर सोसायटी के डायरेक्टर एवम् सी ओ ओ अमूजुरी विश्वनाथ ने बताया की 5 जून से 5 जुलाई एक पूरे एक माह तक ग्रीन केयर के अनेक कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम से रजिस्टर्ड किया गया है ।जिसकी प्रथम शुरुवात आज पौधारोपण से हुई। पौधारोपण हेतु पौधे निशुल्क प्रदान करने के लिए वन मंडलाधिकारी पंकज राजपूत एवम परिक्षेत्र अधिकारी विकास चंद्राकर का ग्रीन केयर सोसायटी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस में आज शुरुवाती कार्यक्रम में गोवर्धन लाल बघेल ,धनंजय बघेल ,प्रीति बघेल ,मीना बाई बघेल, मेम बी बघेल ,लोकनाथ , पुरन ,
सरपंच चिंताराम सिन्हा ,सुखराम बघेल ,केदारनाथ दीवान ,दिनेश बघेल ऋतु बघेल ,पिलुराम निषाद एवम अन्य ग्राम वासी सम्मिलित हुए । ग्राम वासियों ने इसे बहुत ही अनुकरणीय बताया ।

YOUTUBE
Back to top button