BAGBAHARA

वट सावित्री पर्व पर बामनसरा स्थित 400वर्षीय देव वृक्ष वट वृक्ष को संरक्षित करने ग्रीन केयर ने की गुहार ।

बागबाहरा – अब तो इस उम्रदराज 400 वर्षीय वट वृक्ष को बचा लो ,जो इस अंचल ही नही पूरे छत्तीसगढ़ का गौरव है ,तथा अब तो शोध में यह जानकारी मिल रही है की यह वट वृक्ष 700 वर्ष पुराना है जिसकी पुष्टि कार्बन डेटिंग से हो सकती है जिसकी मांग भी ग्रीन केयर सोसायटी द्वारा निरंतर की जा रही है । आज वट सावित्री के अवसर पर पुनः नए सिरे से ग्रीन केयर के सदस्य एवम ग्राम वासी तथा देव वृक्ष सरक्षण समिति के सदस्य बामनसारा बरगद वृक्ष के नीचे एकत्रित होकर सर्व प्रथम बस्तरीन माता की पूजा अर्चना कर एक स्वर में गुहार लगाई । ग्रीन केयर अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही एवम् इतिहासकार डॉ विजय शर्मा ने कलेक्टर नीलेश खिरसागर एवम् वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत एवम् छत्तीसगढ़ शासन से मांग की है की इस वट वृक्ष को केम्पा मद या अन्य किसी मद से संरक्षित कर इसे पर्यटन में शामिल करें । डॉ पाणिग्रही ने ग्राम वासियों को बताया कि ग्रीन केयर द्वारा इसके पूर्व किए गए प्रयासों के अंतर्गत वन मंडलाधिकारी पंकज राजपूत के निर्देश पर परिक्षेत्र अधिकारी विकास चंद्राकर द्वारा योजना बनाकर जैव विविधता विभाग को भेजी गई है ,जहां लंबित है ।
आज वट सावित्री पर्व के अवसर पर इस कार्यक्रम में डॉ विश्वनाथ पाणिग्रही , डॉ विजय शर्मा , देव वृक्ष संरक्षण समिति के किसन ठाकुर ,रूरुवा साहू ,रिखीराम पटेल, गिरवर साहू , नंदलाल साहू , कोदुराम
यादव , नील कुमार यादव , प्रकाश सहित अन्य ग्रामवासी सम्मिलित हुए ।

YOUTUBE
Back to top button