क्राइम कंट्रोल

15 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।

सरायपाली। सरायपाली पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए हाथ भट्टी की 15 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को धर दबोचा ।
बता दे महासमुंद जिला सरायपाली पुलिस की टीम के द्वारा क्षेत्र में चलने वाले अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जा रही है इसी क्रम में थाना सरायपाली के थाना प्रभारी आशीष वासनिक को आज दिनांक 01/06/2022 के जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बैंदपाली नहर किनारे एक व्यक्ति अवैध शराब बिक्री हेतु रखकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर मुखबीर के बताए निशानदेही स्थान पर जाकर रेड किये जहां एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम राजेश पवार पिता बसंत पवार उम्र 32 वर्ष शौकीन वार्ड नंबर 8 ताज नगर सरायपाली हाल ग्राम बैदपाली थाना सरायपाली का होना बताया जिनके संयुक्त कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री हेतु ग्राहक का इंतजार करते पकड़े जाने पर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 237/ 22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर एवम उसके कब्जे से 15लीटर हाथ भट्ठी की कच्ची महुआ शराब कीमती लगभग ₹3000 रूपये को जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button