क्राइम कंट्रोलगरमा गरम न्यूज़

नायब तहसीलदार से मारपीट। झलप राजस्व कार्यालय की घटना….

बागबाहरा। महासमुन्द जिलेे के झलप स्थित राजस्व कार्यालय में नायब तहसीलदार से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। जहां उनसे उन्हीं के राजस्व कार्यालय में मारपीट हुई है। जिसकी सूचना पर पटेवा थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के  झलप में स्थित  उप तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार युवराज साहू के साथ उन्हीं के राजस्व न्यायालय में मारपीट की घटना घटित हुई है। बताया जा रहा है कि नायब तहसीलदार युवराज साहू और कुलप्रीत सिंह के बीच
किसी बात को  लेकर कहासुनी हुई।  और बातचीत के दौरान कुलप्रीत सिंह ने मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया।


घटना से आक्रोशित राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारियों ने दर्ज कराई रिपोर्ट।


घटना के बाद रायपुर संभाग के सभी जिलों के पटवारी, आरआई, नायब तहसीलदार और तहसीलदार पटेवा थाना पहुंचे । जहां उन्होंने इस मामले की जानकारी पुलिस पुलिस थाने में दर्ज कराई। जिसपर पटेवा थाने में  आरोपी कुलप्रीत के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 121(1), 132, 115(2), 296, 351 (2), 221 के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे रिमांड में लिया है।

YOUTUBE
Back to top button