
बड़ा खुलासा : जिले के पटवारी संघ अध्यक्ष को ACB ने रिश्वत लेने के मामले में किया गिरफ्तार।
खैरागढ़।
जिले में भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हैं, इसका ताज़ा सबूत बुधवार को उस समय मिला जब एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष और पटवारी धर्मेंद्र कांडे को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में भूचाल आ गया है।
मामला क्या है?
ग्राम डोकरा भाटा निवासी भागचंद कुर्रे अपनी ज़मीन संबंधी कार्यवाही के लिए कई दिनों से पटवारी धर्मेंद्र कांडे के चक्कर काट रहा था। पटवारी ने खुलेआम काम करने की कीमत 10 हज़ार रुपए तय की, जो बाद में 9 हज़ार रुपए पर मान ली गई। थक-हारकर पीड़ित ने इसकी सूचना एसीबी को दी और जाल बिछाया गया।
ऑपरेशन और गिरफ्तारी
आज तय योजना के मुताबिक भागचंद कुर्रे ने बाज़ार चौक के ऊपर बने पटवारी कार्यालय में 9 हज़ार रुपए आरोपी को सौंपे। रुपए लेने के बाद कांडे सीधे कलेक्टर कार्यालय की बैठक में जा पहुँचा। इसी दौरान एसीबी टीम ने कलेक्टर कार्यालय परिसर में दबिश दी और आरोपी को रिश्वत की राशि सहित रंगे हाथ धर दबोचा।
सबसे बड़ा झटका – संघ का मुखिया ही भ्रष्ट!
धर्मेंद्र कांडे सिर्फ पटवारी ही नहीं बल्कि जिला पटवारी संघ का अध्यक्ष भी है। यानी जो संगठन ईमानदारी, पारदर्शिता और किसानों-ग्रामीणों के हित की बातें करता है, उसी का नेता भ्रष्टाचार की दलदल में फंसा मिला। यह सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे प्रशासनिक तंत्र की नीयत पर सवालिया निशान खड़ा करता है।
यह गिरफ्तारी साबित करती है कि अब भ्रष्ट अफसर और कर्मचारी चाहे कितने बड़े पद पर क्यों न हों, एसीबी की निगाह से बचना मुश्किल है।
क
