महासमुंद

सरायपाली जनपद क्षेत्र के ग्राम तोरेसिंहा में लगा जन चौपाल…

सरायपाली।सरायपाली जनपद क्षेत्र के ग्राम तोरेसिंहा मे जन चौपाल का आयोजन किया गया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित जन चौपाल नम्रता जैन अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सरायपाली के निर्देशन तथा श्री उमेश कुमार साहू मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सरायपाली के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। शिविर में ग्राम पंचायत तोरेसिंहा, सेमलिया भूथिया एवं अन्तर्ला तथा उनके आश्रित ग्राम शामिल थे। शिविर में कुल 102 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे से कुल 71 आवेदनों का निराकरण शिविर में ही किया गया, शेष 31 आवेदनों को तत्काल निराकरण करने हेतु संबंधित विभाग को श्रीमती जैन द्वारा निर्देश दिया गया। राजस्व विभाग को प्राप्त 14 मांग में से 11 निराकृत 03 प्रक्रियाधीन, पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग को प्राप्त 75 मांग 02 शिकायत में से 50 मांग निराकृत, 25 मांग, 02 शिकायत प्रक्रियाधीन। लोक निर्माण विभाग को प्राप्त 01 मांग 01 शिकायत में से 01 मांग निराकृत 01 शिकायत प्रक्रियाधीन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को प्राप्त 02 मांग, कृषि विभाग को प्राप्त 02 मांग, छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल को प्राप्त 02 मांग, सहकारिता विभाग को प्राप्त 02 मांग, खाद्य आपूर्ति विभाग को प्राप्त 01 मांग शिविर में निराकृत किये गये।

इस शिविर में श्रीमती कुमारी धनेश्वर भास्कर, अध्यक्ष श्री धमेन्द्र चौधरी उपाध्यक्ष, श्रीमती सरिता प्रधान सदस्य श्री माधवदास सदस्य श्री मोहन चौहान सदस्य जनपद पंचायत सरायपाली, श्री विनय पटेल सरपंच तोरेसिंहा, श्री दीपक साहू सरपंच सेमलिया, श्रीमती तेजो सोना सरपंच अन्तर्ला, एवं श्री उत्तर जगत सरपंच भूथिया की उपस्थिति में आम नागरिकों से प्राप्त हुए आवेदनों / शिकायतों / मांग के निराकरण हेतु विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारियों में सुश्री ममता ठाकुर, तहसीलदार, श्री आदित्य कुजांम अतिरिक्त तहसीलदार, श्री जी.डी. सोनवानी अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, श्री विनोद कुमार श्रीवास अनुविभागीय अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, श्री बी.बी. कोसरिया खण्ड चिकित्सा अधिकारी श्री एन. के. भोई, वरिष्ट कृषि विस्तार अधिकारी श्री एस. एन. चौधरी अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन, श्री ए. एस. सिदार अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, श्री एम. एल. कोटक सहकारिता विस्तार अधिकारी श्री आर. एल. व्यवहार, वन परिक्षेत्राधिकारी श्री मंगल चरण पटेल, वरिष्ठ आंतरिक लेखा परीक्षण अधिकारी जनपद पंचायत, श्री संजय कुमार साहू खण्ड स्तर अन्वेषक, श्री सुशांत त्रिपाठी, उपअभियंता, श्री कमलकिशोर नायक, श्री जयलाल भोई, श्री गिरधारी पटेल, श्री लक्ष्मीचरण पटेल, श्री शंकरलाल भोई, श्री रामलाल बाघ, श्री सतीशचन्द्र, सहा आत. लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी श्री सोनेश्वरी खाद्य विभाग, श्रीमती चन्द्रिका कुमार, पर्यवेक्षक महिला बाल विकास विभाग श्री अजय माधवन, आदिम जाति कल्याण विभाग एवं विद्युत विभाग के अभियंता उपस्थित थे।

YOUTUBE
Back to top button