महासमुंद

10 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

बागबाहरा । बागबाहरा थाना प्रभारी का पद संभालते ही थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी और उसकी टीम के द्वारा अवैध गतिविधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है इसी क्रम में अवैध शराब के मामले पर कार्यवाही करते हुए 10 लीटर शराब के साथ एक आरोपी को मोटरसाइकिल सहित धर दबोचा।
बागबाहरा पुलिस की टीम ने मुखबिर सूचना पर बागबाहरा पिथौरा चौक के पास आरोपी अभय लाल टण्डन पिता देवनाथ टण्डन उम्र 32 वर्ष साकिन मुड़ागांव थाना बागबाहरा जिला महासमुंद के कब्जे से एक पीले रंग की बोरी अंदर एक सफेद रंग के 10 लीटर वाली प्ला‍स्टिक जरकीन में 10 लीटर भरी हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 2000 रूपये ,मो0सा0 बजाज डिस्कवर क्र CG 06 GL 7292 कीमती 20000 रूपये जुमला कीमती 22000 रूपये को समक्ष गवाहन मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपी का कृत्य अपराध धरा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी अभय लाल टण्डन को विधिवत गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी गयी। आरोपी के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 105/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

YOUTUBE
Back to top button