महासमुंद

जनपद उपाध्यक्ष भेख़ लाल साहू ने किया विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन।

बागबाहरा । खल्लारी विधानसभा  के ग्राम दाइजबाँधा में 15 वे वित्त की राशि होने जा रहे निर्माण कार्य सी सी रोड 1.50 हजार ,निर्मला घाट 90 हजार ,स्कूल आहाता निर्माण 1 लाख रुपये की लागत से होनी है। ग्रामीणों के विशेष मांग पर सी सी रोड तालाब नहाने हेतु निर्मला घाट एवम स्कूल भवन में विद्यार्थियों के सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह निर्माण कार्य किया जा रहा है। गांवों में रहने वाले लोगो को विभिन्न छोटी मोटी समस्या से गुजरना पड़ता है जिसका समाधान भी उनके अनुरूप जनप्रतिनिधियों के द्वारा कराया जाता है । ग्रामीणों ने अपने ग्राम में विकास के इन कामो को देखकर खुशी जाहिर किये। उनके बीच बैठकर उन लोगो का हाल चाल जाना साथ ही भविष्य में और भी विकासात्मक कार्यो की मांग रखी जिसे जल्द ही पूरा कराने का आश्वासन दिया।

भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लक्ष्मी नरोत्तम साहू जनपद सदस्य ,सरपंच खोलबहरा साहू, बालेश्वर साहू, युवक साहू ,पुनीत राम साहू ,रोशन ,खिलावन, खोमेश यादव ,बोधन यादव, सुकदेव पटेल ,रमणी साहू, दिलेश्वरी साहू, नीरा साहू ,चमक लाल ,हिरामन उपस्थित रहे।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button