BAGBAHARA

बागबाहरा महाविद्यालय में नवनिर्मित कैंटीन का लोकार्पण कार्यक्रम संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ संपन्न

संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने , एंव गार्डन निर्माण के लिए किया भूमि पूजन

बागबाहरा : शास.खेमराज लक्ष्मीचंद कला वाणिज्य विज्ञान महाविद्यालय बागबाहरा के विद्यार्थियो एंव अभिभावकों द्वारा छात्रों के सुविधा के लिए कालेज परिसर में कैंटीन खोलने की मांग वर्षो से की जा रही थी इस बात को संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव जी ने गम्भीरता से लेते हुए छात्रों को बेहतर शिक्षा के साथ कालेज परिसर में कैंटीन जैसे आवश्यक सुविधा मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध थे अंततः वर्तमान समय मे बागबाहरा महाविद्यालय परिसर में पांच लाख की लागत से कैंटीन बनकर तैयार हो गया जिसके लोकार्पण के लिए संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर कैंटीन का लोकार्पण किया।
अब कालेज पेरिसर में ही विद्यार्थियों को आसानी से भोजन स्वल्पाहार चाय काफी उपलब्ध हो पायेगा।

कार्ययक्रम के मुख्यातिथि संसदीय सचिव यादव जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके जैसे युवा ही भारत के भविष्य है भारत देश को एक नए आयाम और एक नये दिशा देने की जिम्मेदारी आपके जैसे होनहार विद्यार्थियो के कंधे पर है ।और आप लोगो का शिक्षा के क्षेत्र में सुविधा मुहैया करवाने हम हरसम्भव प्रयासरत रहेंगे ।हमारे छत्तीशगढ़ के कांग्रेस सरकार द्वारा भी शिक्षा व्यस्था को दुरुस्त करने हरसम्भव प्रयास किया जा रहा है
संसदीय सचिव यादव जी ने विद्यार्थियो से मिलकर विभिन्न विषयों पर चर्चा भी किया।

महाविद्यालय परिशर में 3 लाख की लागत से बनेगा गार्डन

बागबाहरा शासकीय महाविद्यालय में के परिषर में 3 लाख की लागत से बनने वाले गार्डन का भूमिपूजन भी किया गया ,जिससे विद्यार्थी पढ़ाई के साथ साथ गार्डेन में चहलकदमी कर सके।
बागबाहरा शासकीय महाविद्यालय मे कैंटीन निर्माण का लोकार्पन एंव गार्डन निर्माण के भूमिपूजन होने से कॉलेज विद्यार्थी बहुत ही खुश नजर आए व महाविद्यालय के प्रोपेसर सहित विद्यार्थियो ने संसदीय सचिव जी का कालेज को मिलने वाली सुविधा के लिए धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्राचार्य बी एम ठाकुर, पूर्व मंडी अध्यक्ष तेजन चंद्राकर,ब्लाक कांग्रेस कमेटी बागबाहरा शहर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर,ग्रामीण अध्य्क्ष रवि निषाद,वरिष्ठ कांग्रेसी रूपेश गोयल,दीपक अग्रवाल,देवेश साहू,पुष्पेंद्र चन्द्राकर, राहुल सलूजा,दुर्गा सागर,नवनीत सलूजा,वैधीही महानन्द,सिकन्दर ठाकुर,रामकुमार ठाकुर,गणेश शर्मा,शहजान पाशा,हरप्रीत सिंह छाबड़ा,रामेश्वर चक्रधारी, बदाखांन, सेतराम बघेल,एडिशन ठाकुर,भक्तराम मांझी,बलवीर बग्गा,खोमेश साहू,रमेश साहू,करतार नायक सहित कांग्रेस जन एंव बागबाहरा वासी कार्ययक्रम में मौजूद रहे।

YOUTUBE
Back to top button