ग्राम सम्हर में नव निर्माण पानी टंकी के लिए संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव जी के करकमलों से भूमि पूजन हुआ सम्पन्न
बागबाहरा। ग्राम सम्हर में जलजीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण के लिए भूमिपूजन का कार्ययक्रम रखा गया था जिसके मुख्य अतिथि खल्लारी विधायक संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव जी थे,जैसे ही संसदीय सचिव यादव जी का कारवां गांव में प्रवेश किया ग्रामीणों ने आतिशबाज़ी के साथ संसदीय सचिव यादव जी का स्वागत किया गया ।
बता दे कि जलजीवनमिशन के तहत 64 लाख 71 हजार की स्वीकृति प्राप्त हुई ।
जिसके भूमिपूजन का कार्ययक्रम विधी विधान से पूजा अर्चना कर संसदीय सचिव यादव जी के करकमलों से सम्पन्न हुआ।
एंव यादव जी ने कार्ययक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छजल हर नागरिक का अधिकार है ,स्वच्छजल की आपूर्ति को जलजीवन मिशन के रूप में घर घर स्वच्छ पेयजल पहुचाने छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार प्रतिबद्ध है,और ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल आपूर्ति के लिये युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है ।
साथ ही भुपेश सरकार की महती योजनाओ के विषय मे ग्रामीणों को बताते हुए योजनाओ का लाभ लेने का अपील किया गया ,वर्तमान बजट में शामिल नए नए योजनाओ से ग्रामीण सहित महिला एंव युवावर्ग को जुड़कर लाभ लेने का अपील किया गया साथ ही ग्रामीणों को कांग्रेस सदस्यता अभियान से जुड़कर कांग्रेसपार्टी की रीतिनीति को आगे बढाने तथा युवा साथियो से राजीव गांधी युवा मितान क्लब के माध्यम से योजनाओ का लाभ लेने व छत्तीशगढ़ राज्य के विकास में भागीदारी बनने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर ग्राम तिलई दादर सरपंच मनोहर सोनवानी,पूर्व सरपंच आत्माराम दीवान,
पूर्व मंडी अध्यक्ष तेजन चंद्राकर,ब्लाक कांग्रेस कमेटी बागबाहरा शहर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर,ग्रामीण अध्य्क्ष रवि निषाद,वरिष्ठ कांग्रेसी रूपेश गोयल,दीपक अग्रवाल,देवेश साहू,पुष्पेंद्र चन्द्राकर, राहुल सलूजा,नवनीत सलूजा,वैधीही महानन्द,सिकन्दर ठाकुर,रामकुमार ठाकुर,गणेश शर्मा,शहजान पाशा,हरप्रीत सिंह छाबड़ा,रामेश्वर चक्रधारी, बदाखांन, सेतराम बघेल,एडिशन ठाकुर,खोमेश साहू,रमेश साहू,करतार नायक रमायन दीवान,उमराव सिंग ध्रुव,कौसल साहू,मोतीराम दीवान
सहित कांग्रेस जन एंव ग्रामवासी कार्ययक्रम में मौजूद रहे।