जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा अशोक शर्मा ने कहा प्रधान पाठक चिन्ता नही चिन्तन करे
बागबाहरा।
समग्र शिक्षा जिला मिशन समन्वयक अशोक शर्मा द्वारा जिले में आयोजित प्राथमिक उच्च प्राथमिक प्रधान पाठकों का चार दिवसीय द्वितीय चरण प्रशिक्षण मुनगासेर में आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रधान पाठकों से प्रशिक्षण के सम्बंध में फीड बैक लेते हुए प्रशिक्षण के लक्ष्य और उद्देश्य,समय सीमा, योजना व सफलता के बारे में वन टू वन चर्चा की। उन्होंने कहा अच्छा नेतृत्व चिंता नही चिंतन करता है, प्रशिक्षण एक माध्यम है जो हमे कुशल बना कर लक्ष्य प्राप्ति के लिए अवसर प्रदान करता है। शिक्षकों से अपेक्षा की अपने योजना कैसे बनाई है, उसे कैसे पूरे करने वाले हैं, प्रत्येक विद्यालय सफलता की कहानी तैयार करें। निपुर्ण भारत, सौ दिन सौ कहानियां के बारे में जानकारी लेते हुए कार्य कुशलता बढ़ाने तनाव मुक्त हो कर काम करने के लिए प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा अपने कर्तव्यों के लिए एहसास कराने आया हूँ।
रविवार के कारण समय पूर्व चले जाने वाले शिक्षकों को एक दिवसीय अतिरिक्त प्रशिक्षण व आधे घण्टे फीड बैक लेने के निर्देश बीआर सी व प्रशिक्षकों को दिया। राज्य स्त्रोत सदस्य डॉ विजय शर्मा ने निपुर्ण भारत के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि एफ एल एन फॉउंडेशनल लिटरेसी एंड नुमेरेसी में किन किन बिंदुओं पर लक्ष्य प्राप्ति के सम्बंध में जानकारी दी।विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक के आर टण्डन में वित्तीय प्रबंधन व विभागीय समन्वय के सम्बंध में चर्चा करते हुए सभी प्रधान पाठकों से कुशल नेतृत्व व विद्यालय के सफल संचालन के लिए प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला, प्रशिक्षक दीवान व संकुल समन्वयक उपस्थित रहे।