महासमुंद

ग्राम लीलेसर आयोजित दो दिवसीय मानस गान समारोह में सम्मिलित हुए जनपद उपाध्यक्ष साहू

बागबाहरा। खल्लारी विधानसभा के पिथौरा ब्लॉक के पावन धरा ग्राम लीलेशर में दो द्विसिय रामचरित मानस गान का आयोजन रखा गया।इस पवित्र कार्यक्रम में बागबाहरा के जनपद उपाध्यक्ष भेखलाल साहू ने उपस्थित होकर भगवान श्री राम चन्द्र जी के तैल चित्र में पूजा अर्चन कर भगवान श्री राम जी के कथा का श्रवण पान किया। भेखलाल साहू ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में स्रोताओं से निवेदन किया कि राम जी के आदर्श पर चलकर समाज और धर्म की रक्षा करे। जिस प्रकार भगवान श्रीराम जी ने पिछड़े , दलित ,असहाय लोगो की मदद कर विश्व भर के लोगो परहित धर्म की प्रेरणा जनमानस तक पहुंचाया। इस संसार रूपी भवसागर से पार सिर्फ और सिर्फ भगवान के नाम के सहारे ही पार किया जा सकता है इसलिए भगवान का नाम लेना प्रत्येक मानव के लिए जरुरी है ।बहुत ही सुन्दर धार्मिक आयोजन के लिए समस्त ग्राम वासी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस महती कार्यक्रम मे सरपंच मालिक राम बंजारा ,प्रतीक पटवा पिथोरा मण्डल आई टी संयोजक , होम सिंग बंजारा मंच संचालक ,धरम राठौर ,सुमेर सिंग, मोहन भाई,लाल सिंह बंजारा ,डोंगर सिंह बंजारा, ओंकार यादव, बिष्णु बंजारा एवम ग्राम के प्रमुख लोग उपस्थित रहे ।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button