घुचापाली स्थित बूढ़ादेव देवालय में चल रही है शिवरात्रि के लिए विशेष तैयारी
बागबाहरा। महाशिवरात्रि पर्व को धूमधाम से मनाने को लेकर ग्राम घुचापाली (चंडी) बागबाहरा के बूढ़ादेव देवालय में विशेष तैयारी की जा रही है। आदिवासी समाज की ओर से बुढ़ादेव देवालय को आकर्षक ढंग से सजाने की व्यवस्था की गई है। देवालय में पूजा पाठ सुबह 6: बजे से किया जाएगा! दोपहर में भंडारा एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा! इस वर्ष भी जय मां विंध्यवासिनी व जय बुढ़ादेव बालिका ग्रुप (राजसेवेय्या खुर्द) द्वारा आदिवासी नृत्य कार्यक्रम, जय जल्को पाठक गोडवाना गाथा द्वारा कार्यक्रम , रात्रि में भारत सरकार द्वारा सम्मानित छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध रिखी क्षत्रिय द्वारा निर्देशित छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच लोक रागिनी भिलाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा! दोपहर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारिकाधीश यादव संसदीय सचिव एवं विधायक खल्लारी होंगे! अध्यक्षता भीखम सिंह ठाकुर, राजकुमार ध्रुव करेंगे! विशेष अतिथि के रूप में कमलेश ध्रुव प्रदेश उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, सुभाष परते प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रभाग, नोविनो अमृत जगत प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रभाग, डमरु माझी प्रदेश संयुक्त सचिव युवा प्रभाग, एवं समाज प्रमुख होंगे! रात्रि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चुन्नीलाल साहू सांसद होंगे! अध्यक्षता भीखम सिंह ठाकुर,राजकुमार ध्रुव, विशेष अतिथि के रूप में प्रीतम दीवान पूर्व विधायक, थान सिंह दीवान, मन्नूलाल ठाकुर, धरम दीवान, रमेश चंद्राकर सरपंच, एडिशन ठाकुर अध्यक्ष सरपंच संघ, पिंटू चंद्राकर पार्षद, एसआर बंजारे, दिनेश बंजारे एवं समाज प्रमुख होंगे।