
मोटरसाइकिल के ठोकर से दूसरे मोटर सायकिल के चालक की मौत 1 घायल
बसना।बसना थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 53 बोहारपार के पास एक अज्ञात मोटर सायकल के चालक द्वारा अपने मोटर सायकल से तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक दूसरे मोटर सायकल सवार दो लोगो को साईड से ठोकर मारकर दुर्घटना कर देने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि मोटरसाइकिल चालक मौके से फरार हो गया। बसना थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने बताया कि यादराम राजहंश और नरेश सिदार निवासी कुरमाडीह थाना बसना जो बिजली विभाग भंवरपुर में मेंटनेंश का काम करते 28 जनवरी 2022 को मोटर सायकल बजाज प्लेटिना से पौंसरा से सिंघनपुर काम से जा रहे थे। मोटर सायकल को नरेश सिदार चला रहा था पिछे सीट में यादराम राजहंश बैठा था कि लगभग 12.00 बजे एनएच 53 रोड बोहारपार मोड के पास पहुंचे थे कि ग्राम बोहारपार की ओर से एक अज्ञात मोटर सायकल के चालक द्वारा मोटर सायकल को तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक चलाकर साईड से मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे दोनो सडक पर गिर गये। दुर्घटना से यादराम राजहंश को हांथ, पैर, एवं पीठ में चोंट लगा है तथा नरेन्द्र सिदार को सिर, दाढी में गंभीर चोंट लगने से दोनो को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना लाया गया जहां जांच कर नरेन्द्र सिदार मौत होना बताया। बसना पुलिस मर्ग कायम कर अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ भादवि की धारा 279, 304-ए एवं 337 लागू कर विवेचना में जुटी हैं।
