बसना
भगतदेवरी स्कूल में डॉ. सम्पत अग्रवाल ने दी ‘वाटर कुलर’ की सौगात
600 विद्यार्थियों को मिलेगा शुद्ध पेयजल, पालकों और बच्चों में हर्ष
बसना। शुद्ध पेयजल के लिए वाटर कुलर के मांग को लेकर फुलझर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगतदेवरी में अध्ययनरत 600 विद्यार्थियों के पालकों ने लिखित मांगपत्र लेकर नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के समक्ष प्रस्तुत कर पानी की समस्याओं के सम्बन्ध में चर्चा की गई।
इस विषय को गंभीरता से लेते हुए डॉ.सम्पत अग्रवाल ने स्कूली बच्चों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना ना पड़े इसलिए वाटर कुलर लगाने की बात कही। वाटर कुलर के लिए श्री अग्रवाल ने तत्काल दूरभाष के माध्यम से आर्डर कर जनहित/विद्यार्थीहीत को देखते हुए वाटर कूलर दिया जाएगा। बता दे कि विगत माह पूर्व बसना पुलिस थाना में डॉ. सम्पत अग्रवाल ने वाटर कूलर प्रदाय किया था।