बसना

भगतदेवरी स्कूल में डॉ. सम्पत अग्रवाल ने दी ‘वाटर कुलर’ की सौगात

600 विद्यार्थियों को मिलेगा शुद्ध पेयजल, पालकों और बच्चों में हर्ष

बसना। शुद्ध पेयजल के लिए वाटर कुलर के मांग को लेकर फुलझर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगतदेवरी में अध्ययनरत 600 विद्यार्थियों के पालकों ने लिखित मांगपत्र लेकर नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के समक्ष प्रस्तुत कर पानी की समस्याओं के सम्बन्ध में चर्चा की गई।

इस विषय को गंभीरता से लेते हुए डॉ.सम्पत अग्रवाल ने स्कूली बच्चों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना ना पड़े इसलिए वाटर कुलर लगाने की बात कही। वाटर कुलर के लिए श्री अग्रवाल ने तत्काल दूरभाष के माध्यम से आर्डर कर जनहित/विद्यार्थीहीत को देखते हुए वाटर कूलर दिया जाएगा। बता दे कि विगत माह पूर्व बसना पुलिस थाना में डॉ. सम्पत अग्रवाल ने वाटर कूलर प्रदाय किया था।

मांगपत्र को लेकर डॉ. सम्पत अग्रवाल से मुलाकात करने ग्राम सरपंच ललित कुमार सिदार, मनोज कुमार नायक, भोजराम साहू, बलवान यादव, कृपाराम पटेल, घनश्याम पटेल, दुर्गाशंकर जोशी, महेश दीप, राकेश पटेल सहित बड़ी संख्या में पालकगण व भगत देवरी सेक्टर प्रभारी किरण पटेल, पार्षद शीत गुप्ता, सह प्रभारी मोहित पटेल, मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा मौजूद थे।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button