बसना

ग्रामीणों की पीड़ा सुन भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र यादव बोले – “हर समस्या का होगा समाधान!”

बसना।
गांव की गलियों में जब सत्ता के प्रतिनिधि कदम रखते हैं, तो उम्मीदों की चिंगारी एक बार फिर धधक उठती है। कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला चिपरीकोना गांव में, जहां भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र यादव ने अपने साथ शक्ति केंद्र प्रभारी भरत चौधरी और बूथ अध्यक्ष राधेश्याम बारीक के साथ ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनीं और तुरंत समाधान का भरोसा दिलाया।

पड़कीपाली शक्ति केंद्र के बूथ क्रमांक 138 में आयोजित इस जनसंवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, एक देश एक चुनाव जैसे सरकार के बहुचर्चित योजनाओं पर चर्चा की गई। ग्रामीणों ने अपनी व्यथा रखी—कहीं आवास अधूरे हैं, कहीं योजनाओं की जानकारी नहीं पहुंची, तो कहीं अफसरशाही से परेशान हैं।

लेकिन जब नरेंद्र यादव ने माइक संभाला, तो शब्दों से आश्वासन नहीं, बल्कि एक जननेता की प्रतिबद्धता झलकी। उन्होंने साफ कहा, “हम आपकी लड़ाई लड़ेंगे, हर समस्या का हल करवाएंगे।”

इस मौके पर भाजपा के कई प्रमुख चेहरे मौजूद रहे—मंडल मंत्री परदेशी पटेल, दीपक शर्मा, किशोर पटेल, आयुष अग्रवाल, सरपंच पति दिलीप अजगल्ली, उपसरपंच देव प्रभा सिदार, लाहराम कर्ष, विजय बरिहा, गोंदलाल मिर्धा, मोहन लाल जगत, मनोहर बरिहा, रामेश्वर साहू, सरिता जगत, सुकांति नेताम, रामबाई सिदार, विंदबाई बरिहा, मैम्बई चौहान, उतरा बाई बरिहा, ललिसा बरिहा, सरपंच नांशिला अजजगले, और कुमारी मिर्धा

गांव की जनता ने भी खुलकर संवाद किया और एक-एक समस्या सामने रखी। अब देखना ये है कि क्या यह वादे जमीनी हकीकत बनेंगे, या फिर ये भी किसी और कार्यक्रम की तरह वादों में ही गुम हो जाएंगे।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button