बुनियादी सुविधाओं के साथ स्वच्छता हमारी पहली प्राथमिकता- वृन्दावती
बसना। बसना विकासखंड के ग्राम पंचायत अरेकेल में दो लाख की लागत से नाली निर्माण का भूमिपूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के जिला पंचायत सदस्य वृंदावती सोमनाथ पांडे ने कहा कि गांवो की बुनियादी सुविधाओं पेयजल, सीसी रोड, नाली निर्माण के साथ स्वच्छता हमारी पहली प्राथमिकता हैं। स्वच्छता का महत्व कोरोनाकाल मे ज्यादा समझ मे आया हैं अब इसे निरन्तर आगे बढ़ाने की बात कहते हुये एक कदम स्वच्छता की ओर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अपने ग्राम पंचायत को स्वच्छ रखने, तथा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के बात कही जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में कूड़ादान लोहे से बना स्टैंड प्रदान करने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरेकेल सरपंच चित्ररेखा जगत ने की कार्यक्रम में थान सिंह जगत सरपंच प्रतिनिधि, रविराम निषाद उपसरपंच अरेकेल पंचगण गिरधारी साव गणेश चौहान, कृपासिंधु निषाद, रुकमणी श्रीवास, शकुंतला सीदार ,सरिता भोई, सईदा बेगम, फरीदा बेगम, प्रिया साव सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।