बिना बिक्री लाइसेंस के स्पेशल एडेसिव टिकिट की बिक्री पर दो दुकानों में कार्यवाही
बसना। बसना नगर के दो दुकानों में बसना राजस्व विभाग की टीम द्वारा छापेमार कार्यवाही करते हुये बिना बिक्री लाइसेंस के 4390 रुपये के स्पेशल एडेसिव टिकिट बरामद कर आगे की कार्यवाही हेतु उच्च कार्यालय को प्रतिवेदन सौंपा गया हैं। बसना तहसीलदार रामप्रसाद बघेल ने बताया कि बसना नगर के कुछ दुकानदारों टायपिंग, फोटोकॉपी और जनरल दुकानों में बिना बिक्री लाइसेंस के स्पेशल एडेसिव टिकिट को ज्यादा कीमत में बेचने की शिकायत की गयी थी जिस पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली नम्रता जैन ने कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे।
जिस पर राजस्व विभाग की टीम बसना द्वारा छापेमार कार्यवाही की गई जिसमें रूपश्रृंगार से 50 वाला 2730 रुपये के स्पेशल एडेसिव टिकिट बरामद किया गया। जबकि सरस्वती टाइपिंग सेंटर में 5 रुपये वाला 2 नग, 10 रूपये वाला 110 नग, 50 रुपये वाला 11 नग कुल 123 नग 1660 रुपये के स्पेशल एडेसिव टिकिट बरामद की गयी। जिस पर रूपश्रृंगार के संचालक जसपाल सिंह वाधवा और सरस्वती टाइपिंग सेंटर के संचालक मुकेश यादव से बिना बिक्री लाइसेंस के फर्जी रूप से स्पेशल एडेसिव टिकिट रखने पर जप्ती कार्यवाही करते हुये स्टांप रूल के तहत आगे की कार्यवाही हेतु कलेक्टर ऑफ स्टांप को प्रतिवेदन भेजा गया हैं। अधिवक्ता फिरदौस खेरानी ने बताया कि बसना कोर्ट में एसडीएम नम्रता जैन से इसकी इसकी शिकायत की गई थी जिस पर एसडीएम महोदय द्वारा तत्काल एक पंचायत सचिव से स्पेशल एडेसिव टिकट लाने के निर्देश दिए गए जिस पर सचिव द्वारा 10 रुपये की स्पेशल एडेसिव टिकट को 15 रुपये में खरीदने की बात कही थी।