संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के नेतृत्व में ब्लाक कांग्रेस कमेटी कोमाखान का जनजागरण अभियान संपन्न
कोमाखान|प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम , जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चन्द्राकर एंव जनजागरण प्राभारी कोमाखान नरेंद्र दुबे के निर्देश पर संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव जी के सानिध्य एंव मार्गदर्शन में महंगाई के विरोध में ब्लाक कांग्रेस कमेटी कोमाखान द्वारा जन जागरण अभियान के तहत पदयात्रा कर क्षेत्र की जनता को जागरूक किया गया।
घोयना बाहरा के ग्रामपंचयत में संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव जी के उपस्थिति में अभियान का शुभारंभ किया गया| जिसमें
ग्राम पंचायत घोयना बाहरा से पदयात्रा शुरू कर कोमाखान बसस्टेंड पर स्वागत किया गया| इस दौरान घर घर से निकल कर माताएं बहने संसदीय सचिव यादव जी का स्वागत कर पदयात्रा में शामिल हुए। जिसमें लगभग 400 जनसमुदाय एंव कांग्रेसजनों ने पदयात्रा में शामिल होकर अपना सहभागिता निभाया।
सभी वक्ताओं ने एक स्वर में किया केंद्र सरकार के नीतियों का विरोध
प्रथम एंव द्वितीय वक्ता के रूप में ब्लाक कांग्रेस कमेटी बागबाहरा ग्रामीण अध्य्क्ष रवि निषाद एंव शहर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा केंद्र सरकार मोदी जी के गलत नीति के चलते महंगाई मार झेलते देश की पीड़ा को बताया गया ।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी कोमाखान अध्यक्ष संतोष पटेल ने अपने उध्बोधन में नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार के नाकामियों को बतायाएंव पेट्रोल डीजल रसोईगैस के साथ साथ खाद्य पदार्थ साख सब्जी जैसे मूलभूत आवश्यक वस्तुओं की मूल्य वृध्ध्दि से आमजन में हो रहे असुविधा एंव पीड़ा को परिभाषित किया गया ।
संसदीय सचिव ने आमजन को किया सम्बोधन
संसदीय सचिव द्वारिकाधीस यादव ने पदयात्रा के दौरान कोमाखान में जन सभा को संबोधित करते हुए अपने उध्बोधन में केंद्र सरकार की गलत नीतियों एंव बदहाली व्यस्था को लेकर केंद्र सरकार की 7 साल विफलताओं और नकामियो को आम नागरिक के सामने उजागर किया कैसे देश को षडयंत्र पूर्वक भाजपा के सरकार के द्वारा बर्बाद किया जा रहा है उन सभी मुद्दों को आम जनता के समक्ष उजागर किया।देश में पेट्रोल डीजल के ऊपर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाया गया हैं,देश के जितने लाभ देने वाली कंपनियां हैं उन सभी को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री जी ने अपने मित्रों को निजी करण करके सस्ते दामों में बेच दिया गया इन सभी मुद्दों को संसदीय सचिव यादव जी ने आमजन तक पहुंचाया
दूसरी तरफ भूपेश बघेल की सरकार उपलब्धियों को बताते हुए राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों को प्रति एकड़ अतिरिक्त सहायता प्रदान कर बोनस के रूप में आर्थिक फायदा पहुंचा रहा है गौधन न्याय योजना में चरवाहा,पशु पालक,गोबर बीनने वाले निर्धन को आर्थिक लाभ पहुचा रही है,नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का पहल आरंभ किया गया है। गौठान ग्रामीण उद्योग के रूप में विकसित किया जा रहा है
साथ ग्रामीण इलाके मेंमुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना स्कूली बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल जैसे महत्वकांक्षी योजनाओ के बारे में बताया गया| ब्लाक कांग्रेस कमेटी कोमाखान द्वारा चलाये गए जनजागरण अभियान में दूर दूर से कांग्रेसजन एवं ग्रामीण शामिल हुए|