बसना

बंसुला के सरपंच प्रतिनिधि के खिलाफ़ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

बसना। बसना जनपद के ग्राम पंचायत बंसुला के ग्रामीणों ने सरपंच पति पर दबंगई से गांव में दहशत का माहौल उत्पन्न करते हुये जनहित में कार्य ना करते हुये व्यक्तिगत और जमीदारों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते हुये इसकी शिकायत एसडीएम सरायपाली, सीईओ बसना से की हैं।

बंसुला के ग्रामीण तुलसी साव, गुलाब साव, मनोज कुमार, रवि चौहान, उपेंद्र साव सहित दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने बताया कि बंसुला के सरपंच प्रतिनिधि जन्मजय साव एवं अपने सहयोगियों द्वारा निर्माणाधीन अटल आवास को तोड़कर वहां रह रहे गरीब लोगों को रातों-रात बेघर कर दिया और वहां की घर में उपयोग की गयी सामग्री ईट, छड़ और अन्य सामानों को लेकर के घर बनाए गये है। यही नही पंचायत के कार्यो में भी सभी पंचों के सहमति और ग्रामसभा लोगों की सहमति बैगर ही पंचायत के कार्यो को अपने मनमर्जी से दबंगई के साथ करने का आरोप लगाते हुए व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने का कार्य करने की बात कही। इसी उद्देश्य से तालाब मेड़ में सीसी रोड का अवैध रूप से निर्माण करवाया गया इस मामले में ग्राम पंचायत सचिव से बात करने पर उन्होंने बताया की सीसी रोड निर्माण के लिए किसी भी प्रकार का प्रस्ताव पास नहीं किया गया है न हीं हमारे पास किसी व्यक्ति का कोई आवेदन आया हैं बताया।

सरपंच प्रतिनिधि द्वारा वार्ड क्रमांक 13 में आंगनबाड़ी क्रमांक 1 के समीप खाली पड़े शासकीय जमीन पर चावल वितरण करने हेतु मकान बना रहा है बोलकर गांव वालों को बरगला कर अवैध मकान का निर्माण किया गया तथा उसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश किया जा रहा है। बारिश के महीने पर अच्छे रोड पर सफेद मुरूम डालकर कीचड़ करवाया गया तथा उसी कीचड़ पर जीरो गिट्टी डलवा कर बाद में मैं आप लोगों को कीचड़ मुक्त गली दे रहा हूं कह कर अपने बारे में प्रचार प्रसार करवाया तथा उसी रोड पर कुछ ही दिन बाद सीसी रोड का निर्माण किया गया शासन के पैसे का तीन तीन बार एक ही रोड के लिए दुरुपयोग किया गया और व्हाट्सएप ग्रुप में 70 साल में जो विकास नहीं हुआ है वह विकास आज हो रहा है बोलकर वाहवाही लूटी जा रही है।

अवैध सीसी रोड बनाया गया है जिसमें जमींदार को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य शासकीय तालाब के मेड को काटकर रोड बना कर दिया गया है ताकि जमींदार के पास उस जमीन में जाने का रास्ता नहीं था इसलिए उसे तालाब मेंड पर सीसी रोड बना कर उसे रोड उपलब्ध कराया गया है ताकि भविष्य में जमींदार वहां प्लाट काटकर ऊंचे दामों पर लोगों को बेंच सकें। लोग वहां घर बनाकर रहेंगे उनके नाली का पानी इसी तालाब में डाल दिया जाएगा जिससे पूरे बंसुला ग्राम में बीमारी एवं महामारी का खतरा सदैव बना रहेगा तालाब ठेका मछली पालन के लिए दिया गया था। पैसा का कोई हिसाब नहीं नही दिया जा रहा हैं। पूर्व सरपंच द्वारा प्रभार दिए जाते समय बंसुला ग्राम पंचायत में 13 लाख 67 हजार रुपए छोड़े गए थे वह पैसा कहां खर्च हुआ इसका भी कोई हिसाब नहीं हैं। सरपंच की दबंगई से पूरा गांव परेशान है और गांव जो है विकास से कोसों दूर है सीसी रोड के नाम पर विकास विकास-विकास कर गांव वालों को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मैसेज कर बरगलाया जा रहा हैं। असलियत कुछ और है जिससे जनता परेशान होकर एसडीएम सरायपाली नम्रता जैन एवं सीईओ बसना सनत महादेवा को बंसुला के ग्रामीणों ने शिकायत पर जांच कार्यवाही हेतु आवेदन सौंपा गया।

” इस संबंध में ग्राम पंचायत को किसी प्रकार की कोई जानकारी नही हैं। सीसी रोड का निर्माण जनसहयोग से किया जा रहा हैं।”
कृष्णकुमार साहू
सचिव ग्राम पंचायत बंसुला

“बंसुला के ग्रामीणों द्वारा सरपंच प्रतिनिधि के खिलाफ कई बिंदुओं में लिखित आवेदन कर शिकायत की गई हैं। हमारे द्वारा शिकायत की जांच कार्यवाही की जावेगी।”
नम्रता जैन
एसडीएम सरायपाली

YOUTUBE
Back to top button