
बसना। बसना थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 53 रोड जय खाटुश्याम कांप्लेक्स के पास तेज रफ़्तार आईसर वाहन ने 112 वाहन को मारी ठोकर पुलिस कर्मी हुआ जख्मी। थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने बताया कि डायल 112 वाहन सुमो क्रमांक सीजी 03/7063 को चला रहा था उसके साथ डियूटी पर आरक्षक भुनेश्वर खुंटे था। अस्पताल बसना से मिले पाईट को क्लीयर कर वापस बिटांगीपाली अपने पाईट पर जा रहे थे कि रास्ते में इवेंट आने से जय खाटुश्याम कांप्लेक्स के सामने एनएच 53 रोड किनारे वाहन को खडे करके कालर से बात कर रहे थे कि रात्रि 10 बजे बसना की ओर से सरायपाली की ओर जा रही आईसर वाहन क्रमांक एमएच 04 जीसी 5790 का चालक काफी तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर डायल 112 वाहन को पिछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया।
जिससे वाहन का पिछला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया एवं उसके दाहिने पैर में तथा वाहन पर बैठे आरक्षक भुनेश्वर खुंटे को सिर में चोंट लगी। आईसर वाहन का चालक ठोकर मारकर कुछ ही दूरी पर रूका जिसे जाकर देखे एवं ड्रायविंग सिट पर बैठे चालक से पूछताछ किये तो अपना नाम शेख हमीद पिता शेख रमजान उम्र 56 वर्ष निवासी खैराती बाजार बरहानपुर थाना जिला बरहानपुर मप्र होना बताया तथा उसके साथ एक व्यक्ति और बैठा था जिसका नाम पूछने पर मोहम्मद जावेद निवासी बरहानपुर का होना बताया जिसके सिर में भी चोंट लगा था जिसे 108 के माध्यम से ईलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया। वाहन चालक शेख हमीद के द्वारा वाहन को तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाकर लोक संपत्ति डायल 112 वाहन को पिछे से ठोकर मारकर नुकसान पहुंचाया है तथा एक्सीडेंट करने से उसे एवं उसके साथ में बैठे आरक्षक भुनेश्वर खुंटे को चोंट लगा है। मामले की शिकायत पर पुलिस वाहन चालक के विरुद्ध भादवि धारा 279, 337, 3 एलसीजी का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।