C.G.

अब किसानों को बंट रही अमानक खाद : अंकित

अब यूरिया व राखड़ भी घटिया गुणवत्ता का मिल रहा है

कांग्रेस पार्टी के सक्रीय नेता अंकित बागबाहरा ने बताया कि आज आर्थिक नाकेबंदी करने पश्चात लगातार मिल रही शिकायत पर आज बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम हाथीगढ़ में किसान श्रीमती बिसाहिन बाई और पुत्री दीपिका ब्यौहार के घर पहुंचे उन्होंने अंकित को बताया कि अपने खेत के लिए सुखरीडबरी समिति से 26 बोरा यूरिया लाया गया जो पूरा काला पड चुका है और धिडहा बन गया है उसे आपस के मारने के बाद भी नहीं फुट रहा ।।


किसान रामचरण ने बताया कि इस यूरिया का कोई असर भी खेत में नहीं हो रहा है ।
अंकित ने आगे बताया कि इसी प्रकार ग्राम जोरा तराई रैताल के किसान ने श्री गणपती सुपर के नाम से राखड़ की फोटो भेज फोन पर बताया कि एक बोऱी में बहुत ज्यादा बजरी गिट्टी निकली है ।।
अंकित ने कहा कि जैसे भाजपा की सरकार आई है तबसे किसानों को हर स्तर पर परेशान किया जा रहा है और अब यूरिया और राखड़ की कमी के बाद उपलब्ध करवाई जा रही खाद में भी भाई मिलावट आ रही है । अब समझना ये है कि नए बोरे में बदल के पुराना यूरिया डाला गया है कि यूरिया ही नकली है । अंकित ने बताया कि बोरे में पैकिंग तारीख 6/25 दिखा रहा है और मात्र एक माह में किसानों के अनुसार ऐसा काला पन नहीं आना चाहिए ये उस यूरिया के खराब हो जाने की निशानी है । अंकित ने तत्काल शासन से कार्यवाही की मांग की है ।
इस समय ग्राम के किसान सुनील ब्यौहार,राजू यादव,सेवक राम ध्रुव,बालाराम ध्रुव, प्रसेन जीत,दयानंद ब्यौहार आदि उपस्थित थे ।।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button