36गड़

युवा बेरोजगारों का भविष्य खराब करने में लगी भाजपा सरकार :– अंकित

बागबाहरा । सक्रीय कांग्रेसी नेता अंकित बागबाहरा ने बताया कि पहले भाजपा परीक्षा में कांग्रेस सरकार के संरक्षण में गड़बड़ी कर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाती थी, और बात बात पर सीबीआई जांच की मांग भी करती थी उस समय के प्रदेश महामंत्री व वर्तमान सरकार में कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने छात्र छात्राओं की बहुत चिंता करते हुए , जीरो टॉलरेंस की बात करते हुए छात्र छात्राओं के भविष्य को लेकर और उनकी नौकरी को लेकर बड़ी बड़ी बात करते थे और आज वो भाजपा सरकार में परीक्षा में गड़बड़ी पकड़ाने के बाद से गायब हैं ।
अंकित ने बताया कि व्यापम द्वारा आयोजित सहायक इंजीनियर हेतु परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें कुल 40 सेंटर में लगभग 14000 बच्चों ने भाग लिया, इसी के एक सेंटर में एनएसयुआई द्वारा पहले बाहर ऑटो में एक लड़की को लैपटॉप, वॉकिटोकी,पैड के साथ पकड़ा फिर अंदर एक लड़की कैमरे के साथ पकड़ाई, दोनों मुख्यमंत्री के जिले से है ।
अंकित ने कहा ये छत्तीसगढ़ में भाजपा की डबल इंजन सरकार का सुशासन है, अभी मैनपाट के सैर सपाटे में प्रशिक्षक ने कहा था, भ्रष्टाचार मत करना और वर्तमान भाजपा सरकार जबसे आई है तबसे लगातार चाकूबाजी,गोलीबारी,ऑनलाइन सट्टा, जुंआ,शराब की अवैध बिक्री,रेत का अवैध कारोबार के बाद यही बचा था जो युवाओं के भविष्य से खिड़वाल करने लग गई ।
अंकित ने बताया कि कार किराए में देने वाले ने एनएसयुआई के साथियों को बता दिया नहीं तो पता भी नहीं चलता और एक बड़े गिरोह ने मिलकर 40 सेंटर में बैठे 14000 बच्चों में से ना जाने कितनों ने ऐसा करवाया होगा, और ऐसा कर वास्तविक ईमानदार छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है ।


अंकित ने कहा कि सवाल ये है कि इसका मतलब छात्र छात्राओं की चेकिंग नहीं हो रही थी ? या पूरा मामला ही सेट था ? साय सरकार हर मामले में भ्रष्टाचार में गले तक डूबी हुई है और परत दर परत इसके भ्रष्टाचार और किसानों और आमजन अब युवाओं के साथ अन्याय सामने आ रहे हैं ? और ऐसा लगता है कि साय सरकार का अगला मिशन परीक्षाओं में भी कमीशन है ।
अंकित ने व्यापम द्वारा आयोजित इस परीक्षा को रद्द करने की मांग की है और इसकी उच्च स्तरीय जांच करवा दोषियों पर कार्यवाही करते हुए विभागीय मंत्री से भी इस्तीफे की मांग की है ।

YOUTUBE
Back to top button