36गड़

पत्रकारिता इंटर्नशिप का समापन समारोह : बागबाहरा कॉलेज में विद्यार्थियों को वितरित किए गए प्रमाण-पत्र

बागबाहरा।शासकीय ख.ल. कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, बागबाहरा के हिंदी विभाग में संचालित पत्रकारिता इंटर्नशिप कार्यक्रम का समापन समारोह गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रेस क्लब बागबाहरा के अध्यक्ष रवि सेन एवं वरिष्ठ पत्रकार श देवेंद्र साहू विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रश्मि मिंज के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में इंटर्नशिप पूर्ण कर चुके एम.ए. हिंदी द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

मुख्य अतिथि की आसंदी से प्रेस क्लब बागबाहरा के अध्यक्ष रवि सेन ने अपने उद्बोधन में भारतीय प्रेस के ऐतिहासिक विकास की चर्चा करते हुए कहा –

“भारतीय प्रेस की नींव 1780 में ‘बंगाल गजट’ से पड़ी। उस समय से लेकर आज तक प्रेस ने न केवल स्वतंत्रता संग्राम में बल्कि स्वतंत्र भारत में लोकतंत्र की नींव मजबूत करने में निर्णायक भूमिका निभाई है। आज का मीडिया केवल खबरों का माध्यम नहीं, बल्कि जन संवाद और बहस का मंच बन चुका है।”

विशेष अतिथि श देवेंद्र साहू ने मीडिया की सामाजिक जिम्मेदारियों पर प्रकाश डालते हुए कहा –

“पत्रकारिता का असली चेहरा तभी उभरता है जब वह भ्रष्टाचार, सामाजिक अन्याय और मानवाधिकार हनन जैसे मुद्दों को उजागर करती है। प्रेस लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, और एक जागरूक प्रहरी की तरह समाज को सच से रूबरू कराती है।”

कार्यक्रम में बताया गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत एम.ए. हिंदी द्वितीय सेमेस्टर में शामिल इंटर्नशिप पाठ्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने प्रेस क्लब बागबाहरा के मार्गदर्शन में 30 घंटे का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान छात्रों ने प्रिंट मीडिया के अंतर्गत समाचार संकलन, साक्षात्कार लेखन, प्रेस विज्ञप्ति, प्रत्यक्ष निरीक्षण आधारित रिपोर्टिंग, संपादकीय लेखन जैसे विषयों पर कार्य किया, वहीं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की बारीकियों जैसे लाइव रिपोर्टिंग, कैमरा फेसिंग, बाइट लेना और सोशल मीडिया के प्रभावों पर भी जानकारी हासिल की।

इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार महेश हरपाल सहित प्रेस क्लब बागबाहरा के अनुभवी पत्रकारों ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम का संचालन गजानंद बुडेक (सहायक प्राध्यापक, वाणिज्य) ने किया एवं आभार प्रदर्शन डॉ. कृष्ण कुमार साहू (विभागाध्यक्ष, हिंदी) द्वारा किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य संकाय सदस्य बीरेंद्र सिंह ठाकुर (राजनीति शास्त्र), डॉ. लक्ष्मण सिंह साहू (प्रमुख ग्रंथपाल) सहित एम.ए. द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं दिव्या साहू, रानी, नंदनी, प्रियंका, गुंजन, खिलेश्वरी, अंजली, कृष्ण कुमार देवांगन, देवकी दीवान, रूखमणि, रंजना साहू, आशीष कुमार, हेमपुष्पा, शारदा कुमार, दुर्गा सिंह, पूर्णिमा साहू, दामिनी, लता एवं ओमेश्वरी सिंह उपस्थित रहे।

इस आयोजन ने विद्यार्थियों को मीडिया के व्यावहारिक पक्ष से जोड़ा और उन्हें एक जिम्मेदार पत्रकार की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।


YOUTUBE
Back to top button