cgnews

चरौदा में डकैतों की ‘नाइट शिफ्ट’! – घरवालों को बंधक बनाकर डकैती को दिया अंजाम…. पुलिस खंगाल रही सुराग”

किशन सिन्हा छुरा गरियाबंद

छुरा:-गरियाबंद जिले के वनांचल क्षेत्र चरौदा में बीती रात जो कुछ हुआ, उसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। यहां एक बेखौफ और सुनियोजित चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए सात नकाबपोश चोरों ने ग्राम चरौदा सुर्यकांत मितल किराना व्यवसायी के घर में धावा बोला। चोरों ने परिवार को चाकू की नोंक पर बंधक बनाया, मोबाइल फोन छीन लिए, घर का कोना-कोना खंगालकर पुलिस के मुताबिक करीब 18 लाख रुपये की संपत्ति (8 लाख नकद और 10 लाख के जेवर) लेकर फरार हो गए।

घटना की पूरी योजना पहले से तैयार थी

मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार व रविवार की दरम्यानी रात करीब 1:30 बजे की बताई जा रही है। किराना व्यवसायी का पूरा परिवार गहरी नींद में था। तभी चोर घर के पिछवाड़े से चैनल गेट तोड़कर भीतर दाखिल हुए। सबसे पहले उन्होंने परिवार के चारों सदस्यों के मुँह पर टेप चिपका दिए और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। चोरों ने धमकाया कि यदि किसी ने आवाज़ की या पुलिस को सूचना दी, तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।

मोबाइल फोन भी ले गए ताकि कोई मदद न ले सके

चोर अपने साथ हथियार और एकदम सटीक योजना के साथ आए थे। उन्होंने घर के सभी मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए। इस दौरान वे आराम से अलमारी, लॉकर आदि खोलकर नकदी और आभूषण समेटते रहे।

नाबालिग बच्चियों से की अभद्रता, परिवार मानसिक रूप से टूटा
घटना के दौरान चोरों ने घर में मौजूद नाबालिग बच्चियों के साथ अश्लील टिप्पणियां कीं और अपमानजनक व्यवहार किया। इससे परिवार बेहद आहत और सदमे में है। यह सिर्फ चोरी नहीं, बल्कि परिवार की अस्मिता पर हमला माना जा रहा है।

मटके का पानी पीने के लिए छोड़ भागे चोर,

वारदात के बाद चोरों ने कमरे में मटके में भरा पानी पिने के लिए भी छोड़ा, जै एक तरफ सहानुभूति का तरीका दर्शाता है मगर चोर बेहद पेशेवर और पूर्व योजना से काम कर रहे थे।

छिपा फोन बना संकट में सहारा

परिवार के एक सदस्य ने कमरे में छिपाकर रखा गया एक पुराना मोबाइल फोन किसी तरह खोज निकाला और उससे पुलिस को कॉल कर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और परिवार को कमरे से बाहर निकाला गया।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम जुटी जांच में

घटना की जानकारी मिलते ही छुरा पुलिस थाने से टीम पहुँची। फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ घटनास्थल की बारीकी से जांच किया जा रहा है । आस-पास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस को पूरा विश्वास है कि चोरों ने घर की पहले से रेकी की थी।

इलाके में दहशत, सुरक्षा बढ़ाने की मांग

गांव के लोगों में भारी दहशत है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर शांत इलाकों में भी ऐसे अपराध हो सकते हैं, तो वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने रात्रिकालीन गश्त, चेकिंग और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

जांच में जुटी पुलिस, गैंग पर शक

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ डकैती, अपहरण, धमकी, और आपराधिक साजिश जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करने की तैयारी में है । अधिकारियों का मानना है कि यह किसी पेशेवर चोर गैंग का काम है, जो लंबे समय से इलाके की टोह में था।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button