
प्राथमिक शाला मुड़ागांव के शाला विकास समिति के अध्यक्ष मनोनीत हुए अजय ध्रुव : पीताम्बर साहू
Bagbahara. आज ग्राम पंचायत तुपकबोरा के आश्रित ग्राम मुड़ागांव में शासकीय प्राथमिक शाला मुड़ागांव के शाला विकास प्रबंधन समिति की बैठक आहुत की गई । नए सत्र के प्रारंभ में प्रधान पाठक श्री बिंदुराम पटेल ने शाला विकास प्रबंधन समिति एवं पालकों की आवश्यक बैठक आहुत कर नए कार्यकारिणी के पुनर्गठन एवं अन्य आवश्यक विषयों पर उपस्थित पालकों व गणमान्य जनों से चर्चा की गई। चर्चा परिचर्चा उपरांत उपस्थित गणमान्य जनों एवं पालकों की सर्व सम्मति से अजय ध्रुव को प्राथमिक शाला मुड़ागांव के शाला विकास प्रबंधन समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। उपसरपंच चंद्रकांत साहू ,पीताम्बर साहू सहित उपस्थित गणमान्य जनों एवं पालकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए अजय ध्रुव को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की।इस अवसर पर प्रधान पाठक श्री बिंदुराम पटेल जी,उपसरपंच चंद्रकांत साहू ,ग्राम विकास समिति अध्यक्ष राजकुमार ध्रुव, भाजपा युवा नेता पीताम्बर साहू,सहित पूर्व उपसरपंच लीलाधर ध्रुव,भानसिंह ध्रुव, मुन्नालाल ध्रुव,हरिचरण साहू, प्रेमा बाई ध्रुव,बूधाबाई हुमन,उर्मिला साहू,हुमन बाई टंडन,कुमसिंह ध्रुव, नासकेत ध्रुव, दीपक विस्वकर्मा, रोहित टंडन, हरीश बरीहा,भेखराम बरीहा,लेखराज बरीहा,अमितेश बरिहा,सतीश यादव, पालक गण सम्मलित उपस्थित रहे।