बसना

प्रदेश सरकार की गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ थीम विकास के नए आयाम की ओर अग्रसर- देवेंद्र बहादुर

चंदखुरी में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में विधायक ने सामुदायिक भवनों लोकार्पण के साथ कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

बसना।प्रदेश सरकार की गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ थीम से प्रदेश की तस्वीर बदल रही है। विश्वास के नए आयाम गढ़ रहा है। सेवा और जतन के एक 2 वर्ष बीत गए यह पहला पड़ाव हैं। उक्त विचार छग वन विकास निगम के अध्यक्ष व बसना विधायक राजा देवेंद्र बहादुर सिंह ने ग्राम पंचायत चंदखुरी में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में शासकीय भवनों के लोकार्पण के साथ कोरोना योद्धाओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के आसंदी से संबोधित करते हुये कही।

देवेंद्र बहादुर सिंह ने आगे उपस्थित जन समुदाय को 1 नवंबर छत्तीसगढ़ स्थापना राज्योत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये कहा कि जन-जन का सहयोग इसी प्रकार प्रदेश की कांग्रेस सरकार को मिलता रहेगा तो निश्चित तौर पर आगामी वर्षों में छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदल देंगे। प्रदेश सरकार के चैतरफा प्रयासों के कारण विश्वव्यापी मंदी, कोरोना संकट का असर छत्तीसगढ़ के जनजीवन को तनिक भी नहीं छू पाया, बल्कि इस दौर में विकास के नए प्रतिमान स्थापित हुए। नरवा गरवा घुरवा बारी, किसानो के कर्ज माफी, 2100 रुपए समर्थन मूल्य में किसानों से धान खरीदी, युवा एवं स्वसहायता समूह की महिलाओं की आत्मनिर्भर बनाने दिशा निरन्तर आगे बढ़ते हुये प्रदेश के छत्तीसगढ़ी परंपरा एवं संस्कृति का संरक्षण और संवर्धन करते हुये विकास कार्यो नये आयाम गढ़ रहा हैं। जिससे देश ही नही बल्कि अंतरराष्ट्रीय जगत में भी छत्तीसगढ़ को एक नई पहचान मिली रही हैं। निश्चित ही आगे भी छत्तीसगढ़ की प्रदेश सरकार गांव, गरीब, किसान सहित सभी वर्गो के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश विकास कार्य करेगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंजीत सिंह सलूजा ने कहा निश्चित ही आज प्रदेश का हर वर्ग कांग्रेस के भूपेश सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों से संतुष्ट हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ की अपनी संस्कृति, परंपराओं के अनुरूप विकास कार्य कर रही हैं।

बसना विधानसभा में जो भी समस्याएं एवं आवश्यकताएं हैं निश्चित ही राजा देवेंद्र बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चंदखुरी सरपंच नमिता सुरेंद्र ठाकुर ने प्रदेश सरकार के द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुये कोरोना काल मे अपनी जान की परवाह किये बिना कोरोना संक्रमण के लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कोरोना योद्धाओं आभार व्यक्त करते हुये उनका सम्मान किया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि मंजीत सिंह सलुजा, जिला उपाध्यक्ष इस्तियाक खेरानी, तौकीर दानी, टिकेश्वर पटेल, नरेंद्र साव, हेमसागर पटेल, रवि नायक और जनपद अध्यक्ष रुकमणी सुभाष पटेल रहे। अतिथियों ने सर्वप्रथम पूजा पाठकर कर राजकीय गीत अरपा पैरी गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

चंदखुरी में 3 लाख रुपये सामुदायिक भवन और धामनघुटकुरी में 3 लाख रुपये से निर्मित मंगल भवन का लोकार्पण किया।विकासखंड स्तरीय आयोजित कार्यक्रम में सभी विभागों से चयनित हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, मिनरल मिक्सर, पौधे बीज, स्पेयर, मनरेगा जॉब कार्ड सहित सामानों को वितरण करते हुये कोरोनाकाल मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी तहसीदार बसना रामप्रसाद बघेल, जनपद सीईओ सनत महादेवा, बसना सीएमओ अशोक सलामे, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी जेपी प्रधान सहित स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को जिला प्रशासन से प्राप्त प्रशस्ति पत्र एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम मनरेगा पीओ प्रेमचंद बंजारे, सत्यनारायण शर्मा, राजनारायण शर्मा, खेमलाल दाता, संदीप साहू, सुकमोती जगत, सचिव यशोदा चौधरी, हीरामोती सिदार, हगनी जगत, सहदेव सिदार, रुकसाय साव, शेषदेव, सुबल्या, भूमिसुता, रीना सिदार सहित बसना विकासखंड के सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।

YOUTUBE
Back to top button