SARAYPALI

सरायपाली क्षेत्र के पत्रकार सौरभ गोयल नेकी पत्रिका समूह के प्रधान संपादक से मुलाकात

सरायपाली। सरायपाली क्षेत्र के युवा पत्रकार वह पत्रिका दैनिक अखबार के प्रतिनिधि सौरभ गोयल ने वरिष्ठ समाज सेवी, लेखक, चिंतक, विचारक, पत्रिका समूह के प्रधान संपादक एवं चेयरमैन  गुलाब जी कोठारी, पत्रिका समूह के वाइस प्रेसिडेंट  बृजराज सिंह जी, पत्रिका समूह के मुंबई, गुजरात और छत्तीसगढ़ के महाप्रबंधक  सुरेंद्र मिश्रा जी, पत्रिका मध्यप्रदेश के संपादक भुवनेश जैन जी, पत्रिका छत्तीसगढ़ के रीजनल प्रसार प्रबंधक  सुनील जी, पत्रिका छत्तीसगढ़ के विज्ञापन रीजनल हेड श्री तारक जी के साथ के साथ सौजन्य भेंट करते हुए फुरसत के कुछ पल बिताए।
इस विषय में बताते हुए श्री गोयल ने  बताया कि पत्रकारिता जगत के आधार स्तंभ श्री कोठारी जी से मुलाकात अभूतपूर्व रही और पत्रकारिता के प्रारंभिक काल से ही मुझे अपने पिताजी के साथ साथ श्री कोठारी जी का मार्गदर्शन  सतत प्राप्त होता रहा है और आज भी उनसे ज्ञान के कुछ मोती चुनने का अवसर मुझे प्राप्त हुआ जिसके लिए मैं अपने आप को धन्य मानता हूं।

YOUTUBE
Back to top button