Uncategorized

खेल समयबद्धता, अनुशासन में रहकर लगन के साथ कार्य करना सिखाता हैं- बृन्दावती

बसना।शहीद चंदन सिंह पोर्ते खेल मैदान नवागांव गनेकेरा में फूलझर क्रिकेट संघ तत्वाधान में ग्राम पंचायत धनापाली द्वारा दस दिवसीय पीसीएस अंडर कार्क बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें 32 टीमों ने भाग लिया।

फाइनल मैच समापन पुरस्कार वितरण समापन अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्र क्रमांक 12 के जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बृन्दावती पांडे रही कार्यक्रम की अध्यक्षता धनापाली सरपंच प्रतिनिधि भुनेश्वर पटेल ने की विशिष्ट अतिथि डॉ. सोमनाथ पांडे, फुलझर क्रिकेट संघ अध्यक्ष धनुर्जय कश्यप, उपाध्यक्ष शैलेंद्र साहू और पीसीएस सदस्य राकेश साहू रहे। फाइनल मैच लिमदरहा और बाराडोली के मध्य खेला गया जिसमें बाराडोली ने टीम टॉस जीतकर 16 ओवर में 7 विकेट पर 98 रन बनाया जिसे लिमदरहा की टीम ने बड़ी आसानी के साथ 10 ओवरों में 2 विकेट खोकर 8 विकेट से जीत कर प्रतियोगिता को अपने नाम किया। पुरस्कार वितरण समारोह में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बृन्दावती पांडे कहा कि जीवन मे खेलों का विशेष महत्व है। खिलाड़ियों को हार जीत की परवाह किये बिना खेल भावना से खेलना चाहिए। खेल हमारे लिए बहुत ही लाभदायक हैं क्योंकि वे हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में रहकर लगन के साथ कार्य करना सिखाते हैं। खेलना हमें आत्मविश्वास के स्तर का निर्माण करना और सुधार करना सिखाता है। यदि हम खेल का नियमित अभ्यास करें, तो हम अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सकते हैं। जिससे जीवन की हर एक कठिन परिस्थितियों का सामना डटकर कर सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भुनेश्वर पटेल ने कहा कि कहा कि एक अच्छा जीवन जीने हेतु अच्छे स्वास्थ्य के साथ साथ खेल से ही मनुष्य के मानसिक तथा शारीरिक विकास होता हैं और टीमवर्क और लीडरशिप की भावना बढ़ती है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली विजेता टीम लिमदरहा को 7000 रुपये और ट्राफी द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम उपविजेता बाराडोली 5000 रुपये और ट्राफी प्रदान की गई। क्रिकेट प्रतियोगिता को देखने बड़ी संख्या में लोगो की उपस्थिति रही।

YOUTUBE
Back to top button