
धमतरी डीजल घोटाला : डीजल घोटाले निगम घेराव को उमड़ी कांग्रेस की भीड़
आर टी आई से हुआ पर्दाफाश
कांग्रेसियों में दिखा गड़बड़ी को लेकर आक्रोश
दूध के धुले कांग्रेसी भी नहीं — भाजयुमो
धमतरी। धमतरी काफी दिनों के बाद कांग्रेस की अच्छी खासी आक्रोश भरा फीड नगर निगम धमतरी के घेराव में देखने को मिला मामला और मुद्दा कुछ यूं था कि सरकारी गाड़ी खराब खड़े रहते हुए भी अधिकारी के अपने निजी गाड़ी में डीजल डलते रहा यह बड़ा मामला आर टी आई से जैसे ही सामने आया वैसे ही इस गंभीर भ्रष्टाचार के मामले को कांग्रेसियों ने । प्रेस वार्ता लेकर मामले को सड़क तक ला दिया और सीधे आरोप लगाया कि फर्जी तरीके से डलता रहा डीजल।

निगम घेराव में बैरिकेट्स तोड़कर आगे बढ़े कांग्रेसी । युवा नेता हुए चोटिल
निगम घेराव करने वाले कांग्रेसियों में उत्साह देखा गया साथ ही युवा वर्ग के जोश को वरिष्ठ कांग्रेसी पीछे खड़े होकर देखते रहे।
पहले की आंदोलन की तरह घेराव चलते रहा महापौर पहुंच गए नए मंत्रियों के शपथ में
इधर नगर निगम के घेराव की जानकारी महापौर रामू रोहरा को पहले से भनक थी कि आज कांग्रेसी निगम का घेराव करेंगे लेकिन महापौर को एक बहाना मिल गया ओर निकल पड़े शपथ ग्रहण में।
शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष की अगुवाई में यह घेराव की रणनीति शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष द्व्य आकाश गोलछा, योगेश शर्मा की थी जो सफल भी साबित हुए भीड़ जुटाने में।
नेताप्रतिपक्ष उपनेता प्रतिपक्ष सहित सभी पार्षदों ने भी निगम घेराव में अपनी ताकत दिखाया नेताप्रतिपक्ष दीपक सोनकर उपनेता प्रतिपक्ष विशु देवांगन वरिष्ठ पार्षद योगेश लाल सहित सभी ने अपनी दमदारी दिखाया।
कांग्रेस नेता एवं अधिवक्ता गीताराम सिन्हा ने डीजल पेट्रोल गड़बड़ी मामले को सामने लाया । और कुछ दिन पहले कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता लेकर यह गंभीर आरोप लगाया था ।जिसमें सभी कांग्रेसी पार्षद नेताप्रतिपक्ष उपनेता प्रतिपक्ष सहित कांग्रेस नेता उपस्थित थे।
दूध से धुले कांग्रेसी भी नहीं भाजयुमो शहर अध्यक्ष सूरज शर्मा

शहर भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुरुज शर्मा ने कहा कि कांग्रेसी जो आरोप लगा रहे वो खुद अपने कार्यकाल में घिरे रहे दूध की धुली तो कांग्रेस पार्टी भी नहीं है पूर्व में हजारों लीटर फिनाइल 400 लीटर के हिसाब से खरीदा था, नई कचरा गाड़ी आज की तारीख में वह कचरे में पड़ी है, पेन की रिफिल का घोटाला, स्ट्रीट लाइट घोटाला ₹1500 की लाइट को कई हजारों रुपए का घोटाला किया, वार्डों में चेयर लगाने का घोटाला किया। गया
कमिश्नर मैडम को फोन उठाने का फ़ुर्शत नहीं
इधर सारे मामले की जानकारी लेने के लिए कमिश्नर प्रिया गोयल मैडम को काल लगाया गया लेकिन वे रिसीव नहीं किए हो सकता है ।कोई जरूरी कार्य में व्यस्त होंगे
