Dhamtari NewsUncategorized

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू – बच्चों की पोषण व शिक्षा पर रहेगा विशेष फोकस


बांसपारा साहू समाज भवन में 18 से 20 अगस्त तक चल रहा कार्यक्रम, “नवचेतना” और “आधारशिला” विषयों पर दी जा रही विशेष जानकारी


धमतरी। एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग धमतरी के तत्वावधान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बांसपारा साहू समाज भवन में शुरू हुआ। यह प्रशिक्षण 18 अगस्त से 20 अगस्त तक चलेगा।

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों को शिक्षा व पोषण का मजबूत केंद्र बनाना है, जहां 0 से 3 वर्ष के बच्चों के लिए प्रारंभिक प्रोत्साहन और 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए प्रारंभिक शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी जगरानी एक्का, ग्रामीण परियोजना अधिकारी प्राची शर्मा, सुपरवाइजर तारकेश्वरी साहू, रेणु साहू व पिंकी साहू उपस्थित रहे। वहीं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से आए ट्रेनर लोकेश व कंचन ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विभिन्न विषयों पर जानकारी दी।

प्रशिक्षण का प्रारूप व विषय
यह प्रशिक्षण दो चरणों में संचालित किया जा रहा है, जिसमें व्यक्तिगत रूप से तीन दिन का सत्र शामिल है। प्रशिक्षण में “नवचेतना” (जन्म से 3 वर्ष तक के बच्चों का प्रारंभिक प्रोत्साहन) और “आधारशिला” (3 से 6 वर्ष के बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा) पर केंद्रित सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।

प्रशिक्षण का महत्व व प्रभाव
यह कार्यक्रम आंगनबाड़ी केंद्रों को बेहतर लर्निंग सेंटर के रूप में विकसित करने की दिशा में अहम साबित होगा। इसमें बच्चों की देखभाल, पोषण और शिक्षा पर समान रूप से ध्यान दिया जाएगा। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाने और उन्हें निरंतर सहयोग उपलब्ध कराने के लिए पोषण ट्रैकर एप्लिकेशन का भी उपयोग किया जा रहा है।

YOUTUBE
Back to top button