मोहका में आयोजित दुर्गोउत्सव कबड्डी प्रतियोगिता में तोरेसिंगा बना चैंपियन
बसना।बसना विकासखंड के ग्राम मोहका में दुर्गोउत्सव में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन युवा संघ, दुर्गोउत्सव समिति एवं समस्त ग्रामवासी मोहका द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में फुलझर अंचल, अन्य जिलों सहित ओड़िसा के 52 टीमों में हिस्सा लिया।
फाइनल मैच मेजबान गिरिराजपुर विरुद्ध तोरेसिंगा के मध्य खेला गया जिसमें तोरेसिंगा की टीम ने गिरिराजपुर को 05 अंकों से हराकर कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब जीतकर अपने नाम किया। वही गिरिराजपुर टीम फाइनल मैच हारकर प्रतियोगिता का उपविजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता के पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथी जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बृन्दावती सोमनाथ पांडे किया कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के गौटिया त्रिनाथ बारीक विशिष्ट अतिथि भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉक्टर सोमनाथ पांडे, गढ़फुलझर युवा मोर्चा मंडल के अध्यक्ष अरविंद मिश्रा, पूर्व सरपंच संघ के अध्यक्ष संजय भोई, नित्यानंद मिश्रा, रशिक बारीक और सरपंच पूर्णचंद मिश्रा रहे। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों एवं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य बृन्दावती सोमनाथ पांडे ने कहा कबड्डी देश का एक बहुत पुराना और पारंपरिक खेल है। यह शारीरिक खेल है। खिलाड़ियों को हार जीत की परवाह किये बिना खेलना चाहिए। कबड्डी खेलने से हम शारिरिक रूप से मजबूत ही नही बल्कि इस प्रकार के कबड्डी प्रतियोगिता से हममें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन में रहकर लगन के साथ कार्य करना सिखाते हैं। सभी टीमों को खेल भावना से खेलने और विजेता टीम को जीत की बधाई दी। अतिथियों ने प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार विजेता टीम तोरेसिंगा की टीम को 07 हजार रुपये शील्ड, द्वितीय पुरस्कार उपविजेता गिरिराजपुर टीम को 5 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार मोहका टीम को 3 हजार रुपये शील्ड और चतुर्थ पुरस्कार जटाकन्हार टीम को 2 हजार रुपये और शील्ड प्रदान किया। कबड्डी प्रतियोगिता का बेस्ट केचर मोहका पुटु, बेस्ट रेडर गिरिराजपुर कृष्णा और बेस्ट ऑल राउंडर तोरेसिंगा गजेंद्र भोई को पुरुस्कार दिया गया।प्रतियोगिता में अंपायरिंग हेमंत बारीक, जयकृष्ण चौधरी, वरुण बाघ और शिवकुमार पटेल किया कबड्डी प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में आसपास के गांवों के दर्शकों उपस्थिति रही।