बसना थाना में विजयदशमी को मां दुर्गा की आराधना कर किया शस्त्रों का पूजन
बसना।बसना थाना में विजय दशमी दशहरा पर्व के दिन विशेष शस्त्र पूजा का आयोजन कर क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं शांति की कामना करते हुये सत्य की असत्य पर विजय दशहरा की एक दूसरे को बधाई देते हुये सत्य के मार्ग पर चलते हुये पुलिस कर्मियों ने आम जनता की सेवा करने का संकल्प लिया।
नवरात्रि में 9 दिनों तक चलने वाले आदिशक्ति की आराधना के बाद विजयादशमी को वर्षो से चली आ रही परंपरा अनुसार थाना के शस्त्रागार में रखे शास्त्रों की साफ सफाई कर पूजा की जाती है। थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर उपस्थित में पंडित संदीप शास्त्री के द्वारा मां दुर्गा, देवी अपराजिता, मां काली की आराधना के साथ विधिवत मंत्रोच्चार कर विजय मुहूर्त में दोपहर 02:02 बजे से 02:48 के मध्य शस्त्रों का पूजन कर सभी पुलिस कर्मियों को रक्षा सूत्र धागे बांधे। इस अवसर पर बसना थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर, उपनिरीक्षक लालबहादुर सिंह, जितेन्द्र कुमार विजयवार सउनि दुलार सिंह यादव, विजय मिश्रा, प्रधान आरक्षक दासरथी साहू, संतोष यादव, आरक्षक हरिश साहू, लखेश्वर चौधरी, छत्रपाल पटेल, विद्याधर भोई सहित बसना थाना के सभी स्टॉप पूजा में शामिल हुए।